मुठभेड़ के बाद लंडा मॉड्यूल के चार सदस्य गिरफ्तार

Edited By Updated: 30 Jan, 2025 09:25 PM

four members of landa module arrested after encounter

मुठभेड़ के बाद लंडा मॉड्यूल के चार सदस्य गिरफ्तार


चंडीगढ़,,30 जनवरी:(अर्चना सेठी) तरनतारन पुलिस ने अमेरिका-स्थित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लंडा से जुड़े और अमेरिका-स्थित गुरदेव सिंह उर्फ जैसल चंबल तथा कनाडा-स्थित सतबीर उर्फ सत्ता नौशहरा द्वारा चलाए जा रहे मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद तरनतारन से चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आज यहां पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान तरनतारन के मुरादपुरा निवासी रोबिनजीत सिंह उर्फ रोबिन, तरनतारन के उस्मान निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, गुरदासपुर के कलानौर निवासी नवजोत सिंह उर्फ नव और गुरदासपुर के घुम्मण कला निवासी जगदीप सिंह उर्फ जग्गा के रूप में हुई है।

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो हैंड ग्रेनेड और दो अत्याधुनिक .30 बोर की पिस्तौल के साथ-साथ गोला-बारूद और तीन मैगजीन भी बरामद की हैं। इसके अलावा, पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त उनकी बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट वाली होंडा सिविक कार भी जब्त कर ली है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि जब्त किए गए हैंड ग्रेनेड और हथियार जैसल चंबल द्वारा उसके अज्ञात साथी के माध्यम से सप्लाई किए गए थे और वे जैसल चंबल व सत्ता नौशहरा के कहने पर किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी जबरन वसूली और गिरोह से संबंधित हिंसक आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

डीजीपी ने कहा कि इस मामले में अन्य संबंधित कडिय़ों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए, तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिमन्यु राणा ने बताया कि जब यह सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति होंडा सिविक कार में जा रहे हैं, तो डीएसपी इन्वेस्टिगेशन रजिंदर मनहास की निगरानी में सीआईए स्टाफ तरनतारन के इंचार्ज अमनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिरहाली रोड पर ठठियां महंता गांव के पास नाका लगाया।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने सफलतापूर्वक आरोपियों की कार को ट्रेस कर लिया और जब पुलिस पार्टी ने उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने पुलिस टीमों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इस दौरान आरोपी रोबिन के पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो हैंड ग्रेनेड और एक पिस्तौल समेत गोलियां बरामद की हैं।

एसएसपी ने बताया कि इस कार्रवाई और गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद गिरोह के दो अन्य सदस्यों नवजोत उर्फ नव और जगदीप उर्फ जग्गा को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से एक और अत्याधुनिक पिस्तौल और गोलियां बरामद की गई हैं। जांच के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी दिसंबर 2024 में गुरदासपुर के हीर गांव में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल थे, जिसमें उन्होंने जैसल चंबल के इशारे पर घर के मालिक से फिरौती मांगी थी।

एसएसपी ने कहा कि इस मामले की आगे जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां व बरामदगियां होने की संभावना है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!