Edited By Mansa Devi,Updated: 08 Sep, 2025 03:00 PM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खबर है। सरकार जल्द ही इस योजना की 21वीं किस्त जारी कर सकती है। जैसा कि इस योजना का पैटर्न रहा है, हर चार महीने में एक किस्त जारी होती है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही...
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खबर है। सरकार जल्द ही इस योजना की 21वीं किस्त जारी कर सकती है। जैसा कि इस योजना का पैटर्न रहा है, हर चार महीने में एक किस्त जारी होती है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगली किस्त नवंबर या दिसंबर में किसानों के खाते में पहुंच सकती है।
क्या दिवाली से पहले आएगा पैसा?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार नवंबर में यह किस्त जारी कर सकती है। हालांकि, इस साल दिवाली 30 अक्टूबर को है, ऐसे में दिवाली से पहले पैसा आने की संभावना बहुत कम है। अगर किस्त नवंबर में भी आती है तो यह किसानों के लिए एक बड़ा तोहफा होगा।
यह भी पढ़ें: PF Account के लिए बड़ी खबर: अब मिनटों में निकाल सकेंगे ₹1 लाख, EPFO 3.0 ला रहा है नया सिस्टम
किस्त पाने के लिए जरूरी काम
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपकी किस्त न अटके, तो कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर लें।
➤ ई-केवाईसी: पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। इसे आप पोर्टल, मोबाइल ऐप या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से कर सकते हैं।
➤ आधार लिंक: आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
➤ भूमि सत्यापन: आपकी जमीन का रिकॉर्ड भी सत्यापित होना चाहिए। अगर ये प्रक्रियाएं अधूरी हैं, तो किस्त अटक सकती है।
ऐसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस
अपनी किस्त का स्टेटस जानने के लिए आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
➤ सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
➤ होमपेज पर "Farmers Corner" में "Beneficiary Status" पर क्लिक करें।
➤ यहां अपना आधार नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
➤ जानकारी भरते ही आपकी किस्त का स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।