Edited By Mansa Devi,Updated: 14 Dec, 2025 03:33 PM

PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। यह राशि 2000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है। देशभर के करोड़ों किसान इस योजना से जुड़े हुए हैं।
नेशनल डेस्क: PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। यह राशि 2000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है। देशभर के करोड़ों किसान इस योजना से जुड़े हुए हैं।
12000 रुपये करने का प्रस्ताव कहां से आया?
दिसंबर 2024 में एक संसदीय स्थायी समिति ने मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए PM किसान की राशि को 6000 से बढ़ाकर 12000 रुपये सालाना करने की सिफारिश की थी। इसके बाद किसानों के बीच यह चर्चा तेज हो गई कि सरकार जल्द ही भुगतान दोगुना कर सकती है।
सरकार ने क्या कहा?
12 दिसंबर 2025 को राज्यसभा में सांसद समीरुल इस्लाम ने सरकार से सीधा सवाल किया कि क्या PM किसान की सालाना राशि 12000 रुपये करने की सिफारिश को स्वीकार कर लिया गया है। इस पर कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने साफ जवाब दिया कि ऐसा कोई प्रस्ताव फिलहाल सरकार के विचाराधीन नहीं है। यानी PM किसान की राशि अभी 6000 रुपये ही रहेगी।
अफवाहों पर लगा विराम
सरकार के इस जवाब के बाद PM किसान राशि दोगुनी होने को लेकर चल रही अटकलों और अफवाहों पर पूरी तरह विराम लग गया है। फिलहाल किसानों को अतिरिक्त भुगतान को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है।
क्या किसान ID जरूरी हो गई है?
सांसद ने यह भी पूछा कि क्या PM किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसान ID अनिवार्य कर दी गई है। इस पर मंत्री ने बताया कि जिन 14 राज्यों में किसान रजिस्ट्री शुरू हो चुकी है, वहां केवल नए रजिस्ट्रेशन के लिए किसान ID जरूरी है।
बाकी राज्यों के किसानों के लिए राहत
जिन राज्यों में किसान रजिस्ट्री का काम अभी शुरू नहीं हुआ है, वहां किसान बिना किसान ID के भी PM किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सरकार ने यह भी बताया कि इन 14 राज्यों में अब तक कितने किसानों ने किसान ID के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, उसका डेटा भी उपलब्ध है।