Good news... अगर आपका भी अकाउंट SBI में है, तो इस खबर को जरुर पढ़ें

Edited By Mahima,Updated: 07 Mar, 2024 03:34 PM

good news if you also have an account in sbi

पब्लिक सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक SBI ने एक कमाल का काम किया है। पहली बार इस बैंक का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। दुसरी तरफ SBI के शयेरों में भी तेजी देखी गई है। इंट्राडे के दौरान SBI के शेयर BSE पर 0.79% चढ़कर 790.15 पर...

नेशनल डेस्क: पब्लिक सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक SBI ने एक कमाल का काम किया है। पहली बार इस बैंक का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। दुसरी तरफ SBI के शयेरों में भी तेजी देखी गई है। इंट्राडे के दौरान SBI के शेयर BSE पर 0.79% चढ़कर 790.15 पर पहुंच गया। जबकि मार्केट कैप 7,00,760 करोड़ रुपये हो चुका है।

SBI स्टॉक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचते ही यह शेयर ओवरबॉट जोन में कारोबार कर रहा है। इस स्‍टॉक का RSI 72.9 का संकेत दे रहा है। SBI स्टॉक का एक साल का बीटा 0.7 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है। एक बात और गौर करने वाली है कि SBI के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

एक साल में कितना चढ़ा SBI
पिछले एक महीने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 20.68% चढ़ा है और एक साल में यह शेयर 39.47% चढ़कर 790.15 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा है। वहीं 2024 में एसबीआई के स्‍टॉक ने 22.35% का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले छह महीने में इस शेयर ने 35.52% की कमाई कराई है। बिजनेस टुडे के मुताबिक, ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने बैंकिंग स्टॉक के लिए 915 रुपये का टारगेट दिया है।

कहां तक जा सकता है SBI का शेयर 
SBI के लिए तेजी की स्थिति में इनक्रेड इक्विटीज का टारगेट प्राइस 850 रुपये है। ब्रोकरेज ने टारगेट देते हुए कहा कि अनसेफ पर्सनल लोन और अन्‍य रिटेल लोन के लिए मजबूत परिसंपत्ति गुणवत्ता बनी हुई है। वहीं दिसंबर 2023 तिमाही तक बैंक का सीएआर 14.68% था, जबकि भारत में पब्लिक सेक्‍टर के बैंकों को मिनिमम 12% सीएआर बनाए रखना आवश्यक है. मोतीलाल ओसवाल ने 860 रुपये के साथ इस स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. 

सेंसेक्‍स ने रचा इतिहास 
मार्केट बंद होने से कुछ घंटे पहले BSE Sensex ने लंबी छलांग लगा डाली और 432 अंक की जोरदार तेजी लेते के साथ 74,109.13 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ये शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार है, जब सेंसेक्‍स ने यह मुकाम हासिल किया है। इसके दिन का लो लेवल 73,321.48 रहा, जबकि हाई लेवल 74,151.27 रहा। वहीं निफ्टी 117 अंक चढ़कर 22,474 पर बंद हुआ। 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!