Goodbye Phone Number! WhatsApp ला रहा है Instagram जैसा फीचर, जानिए कैसे होगा आपको फायदा?

Edited By Updated: 06 Oct, 2025 12:23 PM

goodbye phone number whatsapp is bringing an instagram like feature

WhatsApp यूजर्स का सालों का इंतज़ार खत्म होने वाला है। Meta इसमें एक बड़ा बदलाव करने वाली है। अब आपका WhatsApp भी Instagram और अन्य ऐप्स की तरह यूजरनेम को सपोर्ट करेगा।

गैजेट डेस्क: WhatsApp यूजर्स का सालों का इंतज़ार खत्म होने वाला है। Meta इसमें एक बड़ा बदलाव करने वाली है।अब आपका WhatsApp भी Instagram और अन्य ऐप्स की तरह यूजरनेम को सपोर्ट करेगा। यूज़र्स अब अपने लिए यूजरनेम (हैंडल) रिज़र्व कर सकेंगे। इस फीचर को सबसे पहले एंड्रॉयड के WhatsApp बीटा वर्जन पर देखा जाएगा।

कैसे रिज़र्व करें अपना यूजरनेम?

यूज़र्स को ऐप की सेटिंग्स में जाकर अपना मनचाहा हैंडल रिज़र्व करने का मौक़ा मिलेगा। इसका मतलब है कि जब Meta इस फीचर को लॉन्च करेगी, तब आप उस हैंडल को अपना परमानेंट यूजरनेम बना पाएंगे। एक बार हैंडल रिज़र्व होने के बाद, कोई दूसरा यूज़र उसकी नक़ल नहीं कर पाएगा। WhatsApp के राइवल ऐप्स जैसे Telegram और Signal पर यह फीचर पहले से ही मौजूद है। यहां तक कि Apple के iMessage पर भी यूज़र्स ईमेल एड्रेस की मदद से एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं।

PunjabKesari

इस नए फीचर की क्यों है ज़रूरत?

अभी तक WhatsApp पर अकाउंट बनाने के लिए सिर्फ़ फ़ोन नंबर ज़रूरी होता है। यह तरीक़ा आसान है, लेकिन इससे प्राइवेसी को ख़तरा होता है।

1.      प्राइवेसी: फ़ोन नंबर की वजह से आपका कॉन्टैक्ट उन लोगों तक भी पहुँच जाता है जिन्हें आप नहीं जानते।

2.      सुविधा: अगर आपको अपना फ़ोन नंबर बदलना पड़े, तो अकाउंट सेटअप और कॉन्टैक्ट्स को लेकर काफ़ी झंझट होता है।

इन्हीं वजहों से अब WhatsApp आपको यूजरनेम से रजिस्टर करने का विकल्प देगा। WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta पिछले काफ़ी समय से इस फीचर पर काम कर रही है। अब यूज़र्स को हैंडल रिज़र्व करने का विकल्प देकर कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि फीचर रोलआउट होने पर यूज़र्स को अपना मनपसंद नाम आसानी से मिल सके।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!