सरकारी एजेंसी का अलर्ट: इस कंपनी के स्मार्टफोन से लेकर TV तक खतरे में... अभी करें ये काम

Edited By Updated: 04 Jul, 2025 05:48 PM

government agency alert this company s smartphones and tvs are in dange

भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने Xiaomi डिवाइस उपयोगकर्ताओं के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। चेतावनी में कहा गया है कि कंपनी के Mi Connect ऐप में एक क्रिटिकल सिक्योरिटी खामी पाई गई है, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के स्मार्टफोन, टीवी...

नेशनल डेस्क: भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने Xiaomi डिवाइस उपयोगकर्ताओं के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। चेतावनी में कहा गया है कि कंपनी के Mi Connect ऐप में एक क्रिटिकल सिक्योरिटी खामी पाई गई है, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप जैसे डिवाइस पर नियंत्रण हासिल कर सकते हैं।
PunjabKesari
यह खामी Mi Connect ऐप के वर्जन 3.1.895.10 या उससे पुराने वर्जन में पाई गई है। यदि आपके डिवाइस में यह ऐप मौजूद है, तो आपको तुरंत इसे अपडेट करने की सलाह दी गई है। CERT-In का कहना है कि यह सुरक्षा जोखिम यूज़र्स की गोपनीयता और डिवाइस की कार्यक्षमता दोनों को नुकसान पहुंचा सकता है।
PunjabKesari
इस खामी के कारण साइबर अपराधी न केवल डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं, बल्कि सिक्योरिटी बायपास कर आपकी निजी जानकारी का दुरुपयोग भी कर सकते हैं। हालांकि अब तक भारत में इससे जुड़े किसी साइबर हमले की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर उपयोगकर्ताओं को सचेत रहने की सलाह दी गई है।

CERT-In समय-समय पर ऐसे साइबर अलर्ट जारी करता है ताकि उपयोगकर्ता संभावित खतरों से बच सकें। Xiaomi यूज़र्स को सलाह दी गई है कि वे Mi Connect ऐप की सेटिंग्स में जाकर उसका लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें, जिससे सुरक्षा खतरे को टाला जा सके।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!