लाखों Android यूज़र्स के लिए सरकार ने जारी किया सिक्योरिटी अलर्ट, देखिए कही लिस्ट में आपका फोन भी तो नहीं

Edited By Updated: 06 Jun, 2025 04:53 PM

government issued security alert for lakhs of android users

भारत सरकार ने Qualcomm चिपसेट वाले करोड़ों Android यूज़र्स के लिए बड़ा सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट को भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने दिया है। इसमें बताया गया है कि Qualcomm के कई लोकप्रिय चिपसेट्स में गंभीर सुरक्षा...

नेशनल डेस्क : भारत सरकार ने Qualcomm चिपसेट वाले करोड़ों Android यूज़र्स के लिए बड़ा सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट को भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने दिया है। इसमें बताया गया है कि Qualcomm के कई लोकप्रिय चिपसेट्स में गंभीर सुरक्षा कमजोरियां पाई गई हैं, जिनका फायदा साइबर अपराधी उठा सकते हैं।

क्या है मामला?

Google के Threat Analysis Group ने सबसे पहले Qualcomm चिपसेट्स में सुरक्षा की खामियों के बारे में जानकारी दी थी। CERT-In ने इस जानकारी को लेकर चेतावनी जारी की है कि इन कमजोरियों की वजह से हैकर्स आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, आपके निजी और संवेदनशील डेटा को चोरी कर सकते हैं, और मनमाने कोड को फोन में चला सकते हैं।

कौन-कौन से चिपसेट्स खतरे में हैं?

CERT-In ने बताया है कि कई Qualcomm चिपसेट्स, जिनमें Snapdragon 480+ 5G, Snapdragon 662, Snapdragon 8 Gen 2 और हाल ही में लॉन्च हुए Snapdragon 8 Gen 3 (2024 का फ्लैगशिप मॉडल) शामिल हैं, में यह खतरा पाया गया है। इसके अलावा GPU और Wi-Fi मॉडेम्स में भी ये कमजोरियां हैं।

Qualcomm ने क्या किया है?

Qualcomm ने इस समस्या को पहचान लिया है और अपने पार्टनर्स, यूज़र्स और बिजनेस क्लाइंट्स को पहले ही सचेत कर दिया है। हालांकि, CERT-In का कहना है कि संभव है कि कुछ साइबर अपराधी पहले ही इन कमजोरियों का इस्तेमाल कर चुके हों।

Android यूज़र्स के लिए क्या करना जरूरी है?

अगर आपका फोन Qualcomm चिपसेट पर चलता है, तो तुरंत अपने फोन में मई 2025 का Android सिक्योरिटी पैच अपडेट करें। यह अपडेट आपकी डिवाइस को इन खतरों से बचाएगा।

अपडेट कैसे करें?

  • फोन की Settings खोलें।
  • नीचे जाकर System Updates विकल्प चुनें।
  • Check for update पर टैप करें।
  • अगर नया अपडेट दिखे, तो उसे डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
  • इंस्टॉल होने के बाद फोन को रिबूट करें।

इस तरह आपका फोन लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट से सुरक्षित हो जाएगा और साइबर खतरों से बचा रहेगा।



 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!