Edited By Harman Kaur,Updated: 15 Jul, 2025 05:36 PM

अगर आप Windows लैपटॉप या Microsoft के किसी भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं, तो सतर्क हो जाइए। भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने Microsoft...
नेशनल डेस्क: अगर आप Windows लैपटॉप या Microsoft के किसी भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं, तो सतर्क हो जाइए। भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने Microsoft प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को लेकर एक गंभीर चेतावनी जारी की है।
एजेंसी का कहना है कि कई Microsoft टूल्स और सेवाओं में ऐसी कमजोरियां (vulnerabilities) पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के सिस्टम और निजी जानकारी तक अनऑथराइज्ड एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।
किन Microsoft प्रोडक्ट्स पर मंडरा रहा है खतरा?
CERT-In के अनुसार, ये खामियां Windows, Microsoft Office, SQL Server, Dynamics, System Center, और Extended Security Updates (ESU) से जुड़े पुराने वर्जन सहित कई Microsoft सॉफ्टवेयरों को प्रभावित करती हैं। इसके अलावा, Microsoft Azure, Developer Tools, और ब्राउज़र जैसी सेवाएं भी इस ख़तरे की जद में हैं।
क्या कर सकते हैं हैकर्स इन खामियों के जरिए?
इन वल्नरेबिलिटी के ज़रिए हैकर्स को निम्नलिखित काम करने का रास्ता मिल सकता है:-
- संवेदनशील डेटा तक पहुंच
- रिमोट कोड चलाना
- सिस्टम सेटिंग्स से छेड़छाड़
- DoS (Denial of Service) अटैक
- स्पूफिंग और सिक्योरिटी बाईपास
क्या करें यूज़र्स और आईटी टीमें?
CERT-In की चेतावनी खासतौर पर आईटी एडमिन और एंटरप्राइज सिक्योरिटी टीमों को आगाह करने के लिए है, ताकि वे तुरंत आवश्यक सुरक्षा उपाय अपना सकें। Microsoft ने इस चेतावनी के बाद जुलाई 2025 सिक्योरिटी अपडेट्स के तहत कई सिक्योरिटी पैच जारी किए हैं, जिन्हें तुरंत इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है।
अब खतरे से बचने का क्या है रास्ता?
- लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट तुरंत इंस्टॉल करें
- सिस्टम में एंटीवायरस और फ़ायरवॉल को सक्रिय रखें
- संदिग्ध ईमेल, वेबसाइट या डाउनलोड से बचें
- IT टीमें अपनी सिस्टम पॉलिसीज़ को अपडेट रखें