फायदा ही फायदा! सरकार ने बताए बिजली बचाने के ये 4 जबरदस्त उपाय!

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 08 Apr, 2025 06:41 PM

government told these 4 great ways to save electricity

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही बिजली की खपत तेजी से बढ़ जाती है और इसके साथ ही बढ़ता है बिजली का बिल। कई लोग AC, पंखा, फ्रीज, वॉशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का अधिक उपयोग करते हैं जिससे बिजली का खर्च दोगुना हो जाता है।

नेशनल डेस्क: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही बिजली की खपत तेजी से बढ़ जाती है और इसके साथ ही बढ़ता है बिजली का बिल। कई लोग AC, पंखा, फ्रीज, वॉशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का अधिक उपयोग करते हैं जिससे बिजली का खर्च दोगुना हो जाता है। लेकिन अगर आप थोड़ी सी समझदारी दिखाएं और सरकार द्वारा सुझाए गए कुछ स्मार्ट एनर्जी सेविंग टिप्स को अपनाएं तो आप इस खर्च को काफी हद तक कम कर सकते हैं। ऊर्जा मंत्रालय ने कुछ बेहद सरल और असरदार उपाय बताए हैं जिनसे आम लोग घर पर ही बिजली की अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। ये उपाय न तो महंगे हैं और न ही कठिन। तो आइए जानते हैं वो 4 खास टिप्स जिनसे आप बिजली बचा सकते हैं और माहवारी बजट को हल्का कर सकते हैं।

1. कोई भी डिवाइस खरीदते समय रेटिंग जरूर देखें

अगर आप अपने घर के लिए कोई नया इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने जा रहे हैं जैसे AC, फ्रिज या वॉशिंग मशीन, तो सबसे पहले उसकी ऊर्जा दक्षता (Energy Efficiency) यानी स्टार रेटिंग जरूर देखें। ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, 5 स्टार रेटिंग वाले उत्पाद सबसे ज्यादा बिजली बचाते हैं। खासतौर पर जब आप AC खरीद रहे हों, तो 5 स्टार मॉडल ही लें। इससे आपकी बिजली की खपत में लगभग 15% तक की कमी आ सकती है। यह नियम सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर लागू होता है – चाहे वो AC हो, गीजर हो या फ्रीज।

2. एलईडी बल्ब और BLDC पंखे चुनें

घर की रोशनी और हवादारी भी बिजली की बड़ी खपत का हिस्सा होती है। बहुत से लोग अभी भी पुराने येलो बल्ब या ट्यूब लाइट का इस्तेमाल करते हैं, जो जरूरत से ज्यादा बिजली खाते हैं। सरकार की सलाह है कि आप घर में LED बल्ब और ट्यूब लाइट का उपयोग करें। ये न केवल ज्यादा रोशनी देते हैं, बल्कि बेहद कम बिजली खर्च करते हैं। वहीं पंखों की बात करें तो अब बाजार में BLDC तकनीक वाले पंखे आ चुके हैं। ये पंखे सामान्य पंखों की तुलना में 50% तक कम बिजली की खपत करते हैं और कीमत में भी ज्यादा अंतर नहीं होता।

3. सोलर एनर्जी का उपयोग करें

अगर आप लंबी अवधि में बिजली का खर्च बचाना चाहते हैं तो सोलर पैनल सिस्टम एक बेहतरीन विकल्प है। सरकार भी अब सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है और इस पर सब्सिडी भी देती है। सोलर पैनल दिन के समय सूरज की रोशनी से चार्ज होते हैं और इससे आप घर के फैन, लाइट, या यहां तक कि TV और फ्रिज भी चला सकते हैं। एक बार यह सिस्टम लग जाने के बाद आपका बिजली बिल लगभग शून्य हो सकता है। हालांकि इसकी शुरुआती लागत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन लंबे समय में यह बहुत फायदेमंद होता है।

4. एसी चलाएं लेकिन सिर्फ 24 डिग्री पर

गर्मी में AC चलाना जरूरी तो है लेकिन इसका सही तरीका भी जानना उतना ही जरूरी है। अगर आप AC का तापमान बार-बार घटाते या बढ़ाते हैं तो यह बिजली की खपत को तेजी से बढ़ा देता है। ऊर्जा मंत्रालय की सलाह है कि AC को हमेशा 24 डिग्री सेल्सियस पर ही चलाएं। यह तापमान शरीर के लिए भी उपयुक्त है और बिजली की खपत भी सीमित रहती है।  ज्यादा ठंडक के चक्कर में तापमान 18 या 20 करने से आपका बिल दोगुना आ सकता है।

इन छोटी-छोटी बातों का भी रखें ध्यान

  • सभी उपकरणों को उपयोग के बाद स्विच ऑफ कर दें

  • पुराने उपकरणों की सर्विसिंग समय-समय पर कराते रहें

  • रेफ्रिजरेटर और फ्रीज का दरवाजा बार-बार न खोलें

  • मोबाइल और लैपटॉप जैसे उपकरण चार्ज होने के बाद अनप्लग कर लें

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!