'मेरे पास बम है... ', कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्री की अफवाह से मचा हड़कंप

Edited By Harman Kaur,Updated: 13 May, 2025 06:37 PM

a passenger s rumour creates panic at kolkata airport

निजी विमानन कंपनी के विमान को एक यात्री के पास बम होने का संदेह होने के बाद मंगलवार दोपहर गहन सुरक्षा जांच के लिए कोलकाता हवाई अड्डे के अलग-थलग स्थान में ले जाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया, जब मुंबई जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान में एक यात्री द्वारा बम होने का दावा किया गया। इसके बाद विमान को गहन सुरक्षा जांच के लिए एक अलग स्थान पर ले जाया गया और यात्री को हिरासत में ले लिया गया।

'मेरे पास बम है...'
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी के अनुसार, यह घटना इंडिगो की उड़ान 6E 5227 में हुई, जो कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली थी। 26 वर्षीय यात्री, जो इंफाल से कोलकाता होते हुए मुंबई जा रहा था, ने विमान में सवार होने से ठीक पहले सीढ़ी पर की जा रही सुरक्षा जांच के दौरान एक एयरलाइन सुरक्षा अधिकारी से कहा कि उसके पास बम है।

अधिकारी ने बताया कि यात्री के इस दावे को गंभीरता से लेते हुए हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था तुरंत बढ़ा दी गई और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन किया गया। कोलकाता से मुंबई जाने वाली इस उड़ान में कुल 186 यात्री सवार होने वाले थे, जिनमें से 179 पहले ही विमान में बैठ चुके थे। सुरक्षा कारणों से सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और विमान को दोपहर 1.30 बजे के निर्धारित प्रस्थान समय से पहले एक अलग स्थान पर ले जाया गया, जहां बम निरोधक दस्ते ने गहन जांच की।

इंडिगो एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, "कोलकाता से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 5227 को रवाना होने से पहले बम की धमकी मिली। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, विमान को कोलकाता हवाई अड्डे के एक अलग स्थान पर ले जाया गया है। सभी आवश्यक सुरक्षा जांच की गई और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया।"

यात्री को हिरासत में ले लिया गया
अधिकारी ने यह भी बताया कि बम का दावा करने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। इस घटना के कारण उड़ान में देरी हुई। गौरतलब है कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ने के बाद से देश के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी कर दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!