गुपकर गठबंधन ने ग्रेटर कश्मीर, एनजीओ पर एनआईए की छापेमारी की निंदा की

Edited By Monika Jamwal,Updated: 29 Oct, 2020 08:43 PM

gupkar alliance condemns nia raid on greater kashmir ngo in jammu kashmir

गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने कश्मीर में अंगेजी के अखबार ''ग्रेटर कश्मीर'' और कुछ एनजीओ के कार्यालयों पर एनआईए के छापों की बृहस्पतिवार को तीखी निंदा की

श्रीनगर: गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने कश्मीर में अंगेजी के अखबार 'ग्रेटर कश्मीर' और कुछ एनजीओ के कार्यालयों पर एनआईए के छापों की बृहस्पतिवार को तीखी निंदा की । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के छापे को लोगों के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की तहत की गयी कार्रवाई बताते हुए पीएजीडी ने कहा कि छापे 'गैरजरूरी' और 'अनुचित' थे ।

PunjabKesari

नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी समेत मुख्य धारा के सात दलों के गठबंधन ने कहा, "इस तरह की प्रताड़ना से लोगों के बीच अनिश्चितता, अलगाव की भावना और गहराएगी। बदले की इस तरह की कार्रवाई से परहेज करने का अनुरोध किया जाता है।" बहरहाल, कश्मीर एडिटर्स गिल्ड (केईजी) ने श्रीनगर प्रेस इनक्लेव में 'ग्रेटर कश्मीर' के परिसर पर एनआईए के छापे पर चिंता जतायी। केईजी ने कहा, "ले ही एनआईए ने पांच घंटे के इंतजार के बाद कहा कि जीके ट्रस्ट और जीके प्रबंधन के खिलाफ छापेमारी की गयी लेकिन कंप्यूटरों की भी जांच की गयी और अधिकारी उसके हार्ड ड्राइव लेते गए। "

केईजी ने कहा, "राज्य और गैर सरकारी तत्वों द्वारा कश्मीर के मीडिया को निशाना बनाने, उसे कलंकित करने के प्रयास जारी हैं।"
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!