Edited By Seema Sharma,Updated: 17 Jan, 2022 12:57 PM

देश में कोरोना के खिलाफ जंग अभी जारी है। जहां एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर ने देश में दस्तक दे दी है वहीं स्वास्थ्यकर्मी भी अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं और वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर हैं।
नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के खिलाफ जंग अभी जारी है। जहां एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर ने देश में दस्तक दे दी है वहीं स्वास्थ्यकर्मी भी अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं और वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर हैं। स्वास्थ्यकर्मी दूर-दराज के इलाकों में कई कठिनाइयों का सामना करते हुए लोगों को वैक्सीन लगाने पहुंच रहे हैं। बड़े दरिया, नदियों, जंगलों और बर्फीले इलाकों में भी स्वास्थ्यकर्मी पहुंच रहे हैं।
देश में इन दिनों किशोरों को वैक्सीन लग रही है। ऐसे में जनजातीय क्षेत्र भरमौर से बड़ग्रां तक 40 किलोमीटर बर्फ में पैदल चलकर स्वास्थ्य विभाग टीम ने किशोरों को वैक्सीन लगाई। टीम घंटों पैदल सफर करने के बाद बड़ग्रां पहुंची। इस बीच टीम को तीन ग्लेशियर भी पार करने पड़े। बर्फ से लकदक ग्लेशियर को पार करते स्वास्थ्य कर्मियों का वीडियो स्वास्थ्य विभाग ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।