Rain Alert: 27, 28, 29 व 30 जुलाई को इन राज्यों में होगी भीषण बारिश, बाढ़ का खतरा बढ़ा, IMD का अलर्ट जारी

Edited By Updated: 26 Jul, 2025 05:46 PM

heavy rain alert stay safe with these important precautiont

देशभर में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और अब कई राज्यों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4 दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। खासकर उत्तर भारत, मध्य भारत और दक्षिण भारत के कई हिस्सों...

नेशनल डेस्क: देशभर में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और अब कई राज्यों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4 दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। खासकर उत्तर भारत, मध्य भारत और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका है।

उत्तर भारत में कहां-कहां होगी बारिश?

उत्तर भारत के कई राज्यों में आने वाले दिनों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तराखंड में 26 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक लगातार भारी बारिश हो सकती है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश में 27 जुलाई से 30 जुलाई तक अच्छी बारिश होने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो पूर्वी हिस्सों में 26 जुलाई और फिर 28 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि पश्चिमी यूपी में 26 से 29 जुलाई तक मूसलाधार बारिश के आसार हैं। राजस्थान में भी बारिश सक्रिय रहने वाली है, जहां पूर्वी भागों में 26 से 30 जुलाई तक और पश्चिमी हिस्सों में 26 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी 28 से 30 जुलाई तक अच्छी बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट और नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका है। इसी तरह हरियाणा और चंडीगढ़ में 28 और 29 जुलाई को बरसात के आसार बने हुए हैं। इन सभी राज्यों में लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी ताज़ा जानकारियों पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।

बिहार, झारखंड और मध्य भारत भी रहेगा भीगा-भीगा

 

देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में भी आने वाले दिनों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। बिहार में 26 से 30 जुलाई तक पूरे राज्य में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा बना हुआ है। वहीं झारखंड में 29 से 31 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश की बात करें तो पूर्वी मध्य प्रदेश में 26 जुलाई को और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 26 और 27 जुलाई को तेज बारिश होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में भी 26 जुलाई को भारी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही, गुजरात में 26 और 27 जुलाई को पूरे राज्य में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है। पूर्वी राजस्थान में भी 27 और 28 जुलाई को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इन सभी क्षेत्रों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है, इसलिए स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बंगाल और ओडिशा में भी असर

 

पूर्वी भारत के कई राज्यों में भी आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा। गंगीय पश्चिम बंगाल और सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 26 से 28 जुलाई और फिर 1 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। वहीं सिक्किम में भी 26 से 28 जुलाई के बीच लगातार भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और यातायात बाधित होने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा, ओडिशा में 31 जुलाई को कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इन सभी क्षेत्रों में प्रशासन को सतर्क रहने और आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

दक्षिण भारत में बाढ़ जैसी स्थिति, केरल में ऑरेंज अलर्ट

केरल के कई हिस्सों में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश के कारण जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। लगातार बारिश की वजह से राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशुर, कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, वायनाड और पलक्कड़ जिलों में भी भारी बारिश से बांधों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वायनाड के बाणासुर सागर बांध और पलक्कड़ के अलियार बांध के फाटक खोल दिए गए हैं। ऐसे में प्रशासन ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है और सतर्क रहने की अपील की है।

कर्नाटक, आंध्र और तमिलनाडु भी रहेंगे सावधान

 

दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। तटीय कर्नाटक में 26 जुलाई से 1 अगस्त तक लगातार बारिश हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और समुद्री क्षेत्रों में लहरें ऊंची उठने की आशंका है। उत्तर इंटीरियर कर्नाटक में 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि दक्षिण इंटीरियर कर्नाटक में 26 से 29 जुलाई तक रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों में 27 जुलाई को मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं केरल और माहे में 27 से 30 जुलाई तक तेज बारिश जारी रह सकती है, जो पहले से ही भारी जलस्तर का सामना कर रहे इलाकों के लिए चिंता का विषय है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश और यनम में भी 26 जुलाई को भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इन सभी क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने और मौसम की ताज़ा जानकारी पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

क्या करें इस अलर्ट के दौरान?

मौसम विभाग की वेबसाइट और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना बेहद आवश्यक है ताकि आप और आपके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। भारी बारिश के दौरान नदियों और बांधों के आसपास जाने से बचें क्योंकि वहां अचानक पानी का स्तर बढ़ सकता है, जिससे खतरा बढ़ जाता है। कमजोर या कमजोर हो चुके घरों और ढलानों के पास रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और जरूरी होने पर सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए। यात्रा करने से पहले मौसम की ताजा जानकारी जरूर लें ताकि आप अपने रास्ते में आने वाले संभावित खतरों से बच सकें। इसके अलावा, बिजली गिरने के समय पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें क्योंकि यह सबसे ज्यादा जोखिम भरा होता है। इन सावधानियों का पालन कर आप खुद को और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रख सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!