Heavy Rain Alert: इस राज्य में 16 से 20 सितंबर तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन जिलों में जारी किया हाई अलर्ट

Edited By Updated: 16 Sep, 2025 04:28 PM

heavy rain alert there will be heavy rain in this state from 16 to 20 september

उत्तर प्रदेश में मानसून इस बार मेहरबान रहा है और अब सितंबर के आखिरी हफ्ते में इसकी विदाई होने की तैयारी है। हालांकि जाते-जाते मानसून प्रदेश के लिए चुनौती और राहत दोनों लेकर आया है। फिलहाल कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है और मौसम विभाग (IMD) ने 54...

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश में मानसून इस बार मेहरबान रहा है और अब सितंबर के आखिरी हफ्ते में इसकी विदाई होने की तैयारी है। हालांकि जाते-जाते मानसून प्रदेश के लिए चुनौती और राहत दोनों लेकर आया है। फिलहाल कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है और मौसम विभाग (IMD) ने 54 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

किसानों को मिलेगी राहत

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून के आखिरी दौर की यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी। खासकर धान की खेती और अन्य खरीफ फसलों को इससे पोषण मिलेगा। अगले पांच दिन (16 से 20 सितंबर) यूपी के लिए अहम बताए जा रहे हैं क्योंकि इस दौरान कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

अवध क्षेत्र में अति भारी बारिश

IMD लखनऊ केंद्र ने जानकारी दी कि अवध क्षेत्र में 17 और 18 सितंबर को अति भारी बारिश हो सकती है। जिन जिलों में विशेष अलर्ट जारी किया गया है उनमें बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी और रायबरेली शामिल हैं।

इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

इसके अलावा, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, कन्नौज, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, भदोही (संत रविदास नगर), प्रतापगढ़, बलरामपुर, श्रावस्ती और लखनऊ-उन्नाव में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें - No Handshake Controversy: सामने आया ICC का बड़ा फैसला, उड़ गई पाकिस्तान की नींद

मौसम विभाग की लोगों से अपील

विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। किसानों से अपील की गई है कि वे खेतों में जलभराव से बचाव की व्यवस्था करें और आम लोग निचले इलाकों से दूर रहें।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!