Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Nov, 2025 10:59 AM

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के व्यस्त महिपालपुर इलाके में स्थित रेडिसन होटल के पास आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को एक बम धमाके की आपातकालीन कॉल मिली। इस सूचना ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट मोड पर ला दिया।
नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के व्यस्त महिपालपुर इलाके में स्थित रेडिसन होटल के पास आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को एक बम धमाके की आपातकालीन कॉल मिली। इस सूचना ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट मोड पर ला दिया।
तेज आवाज से फैली दहशत
सुबह करीब 9:18 बजे (गुरुवार, 13 नवंबर) दिल्ली पुलिस को एक महिला ने कॉल करके बताया कि उसने रेडिसन होटल के पास एक जोरदार धमाके की आवाज़ सुनी है जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हाल ही में हुए आतंकी घटनाओं के संदर्भ में इस तरह की कॉल को तुरंत ही अत्यंत गंभीर माना गया।
सुरक्षा एजेंसियों का तुरंत एक्शन
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीमें बिना कोई समय गंवाए घटनास्थल की ओर दौड़ीं। उनके साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस भी तुरंत मौके पर भेजी गईं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके को घेराबंदी कर दिया और सघन जांच शुरू कर दी।
सच्चाई आई सामने: टायर फटा था
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस और जांच टीमों को कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। गहन छानबीन और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आई। दरअसल रेडिसन होटल के पास से गुजर रही डीटीसी बस का टायर बहुत जोरदार आवाज़ के साथ फट गया था। पुलिस के अधिकारियों ने पुष्टि की कि तेज आवाज़ टायर फटने की थी और उसी आवाज़ को किसी महिला यात्री ने गलती से बम धमाका समझकर पुलिस को सूचना दे दी थी। दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी ने जांच के बाद बयान जारी करते हुए लोगों से शांत रहने और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।
यह घटना दर्शाती है कि सुरक्षा व्यवस्था कितनी सतर्क है लेकिन साथ ही यह भी बताती है कि छोटी घटनाएं भी किस तरह बड़ी दहशत पैदा कर सकती हैं।