भीषण सड़क हादसा: कार-डंपर की टक्कर में मुंबई पुलिस अधिकारी के पति की मौत, कई घायल, सामने आया Video

Edited By Updated: 11 Sep, 2025 10:43 AM

horrific road accident mumbai police officer s husband killed several injured

देश के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर इस पुल पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसमें एक सहायक पुलिस निरीक्षक के पति की दर्दनाक मौत हो गई।

नेशनल डेस्क: देश के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर इस पुल पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसमें एक सहायक पुलिस निरीक्षक (API) के पति की दर्दनाक मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना सोमवार देर रात हुई, जब मुंबई पुलिस में API स्वप्नाली जयभाये के पति सचिन खाड़े (36) पनवेल से अपने घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, उनकी एसयूवी की एक डंपर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में सचिन खाड़े को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जिस समय यह हादसा हुआ, गाड़ी को एक किराए का ड्राइवर चला रहा था। हादसे के तुरंत बाद सचिन खाड़े और ड्राइवर दोनों को मुंबई के केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने सचिन खाड़े को मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है।
 


वायरल हुआ हादसे का वीडियो
इस भीषण दुर्घटना का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। सचिन खाड़े की पत्नी स्वप्नाली जयभाये मुंबई पुलिस में सहायक निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं और फिलहाल शिवड़ी पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। यह घटना अटल सेतु पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर सुरक्षा चिंताओं को फिर से बढ़ा रही है।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!