'मैं पति को छोड़ दूंगी...,लेकिन बिल्ली को नहीं', जानवरों के झगड़े ने शादी को पहुंचाया तलाक तक

Edited By Updated: 22 Sep, 2025 06:37 PM

i ll leave my husband but not the cat a fight between animals leads

आमतौर पर तलाक के मामले दहेज या घरेलू हिंसा जैसे गंभीर कारणों से होते हैं, लेकिन भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा जोड़े के बीच सिर्फ इसलिए तलाक की नौबत आ गई क्योंकि उनके पालतू जानवरों की आपस में बनती नहीं है। पत्नी का आरोप...

नेशनल डेस्क: आमतौर पर तलाक के मामले दहेज या घरेलू हिंसा जैसे गंभीर कारणों से होते हैं, लेकिन भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा जोड़े के बीच सिर्फ इसलिए तलाक की नौबत आ गई क्योंकि उनके पालतू जानवरों की आपस में बनती नहीं है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति के पालतू कुत्ते उसकी बिल्ली को परेशान करते हैं, जबकि पति का कहना है कि पत्नी ने शादी से पहले हुए समझौते को तोड़ा है।

जानवरों का झगड़ा, रिश्ते में दरार
यह मामला एक ऐसे जोड़े का है जिनकी शादी पिछले दिसंबर में हुई थी। दोनों को जानवरों से बहुत लगाव है, और यही उनका रिश्ता शुरू होने का कारण बना। लेकिन अब, यही लगाव उनके बीच दूरी की वजह बन गया है।
पत्नी के आरोप: पत्नी का कहना है कि उसके पति के कुत्ते उसकी बिल्ली को लगातार परेशान करते हैं और कई बार उस पर हमला भी कर चुके हैं। वह अपने पति को छोड़ने के लिए तैयार है, लेकिन बिल्ली को नहीं।
पति की सफाई: पति का कहना है कि शादी से पहले यह तय हुआ था कि पत्नी अपनी बिल्ली को घर नहीं लाएगी। लेकिन वह फिर भी उसे ले आई। पति का आरोप है कि यह बिल्ली घर में रखी मछलियों को भी परेशान करती है, जिससे समस्या और बढ़ गई है।


यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोना और शेयर बाजार हुए फेल, चांदी ने दिया बंपर रिटर्न; जानें क्यों आसमान छू रहे हैं दाम



माता-पिता और काउंसलर परेशान
दोनों पक्ष फिलहाल तलाक के लिए कानूनी सलाह ले रहे हैं, जबकि उनके माता-पिता और काउंसलर रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि पति-पत्नी अपने पालतू जानवरों को लेकर इतने भावुक हैं कि कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं है। पत्नी ने साफ कह दिया है कि वह अपनी बिल्ली को नहीं छोड़ेगी।

यह भी पढ़ें: GST Rate Cut: आम जनता के लिए बड़ा झटका; GST रेट कट के बाद भी पेट्रोल और शराब नहीं होंगे सस्ते, जानें क्या है वजह


भोपाल में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। फिल्म अभिनेता अरुणोदय सिंह का तलाक भी उनके कुत्तों के कारण हुआ था, और एक अन्य मामले में पति-पत्नी के बीच पालतू तोते को लेकर असहमति तलाक का कारण बनी थी। यह मामला दर्शाता है कि पालतू जानवर अब सिर्फ शौक नहीं, बल्कि रिश्तों का एक संवेदनशील हिस्सा बन गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!