Edited By Radhika,Updated: 02 Dec, 2025 11:25 AM

बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है। उनकी पहली शादी और फिर हेमा मालिनी के साथ शादीशुदा जीवन अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा। धर्मेंद्र की दो शादियां हुईं और इन दोनों शादियों से उनके 6 बच्चे हुए।
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है। उनकी पहली शादी और फिर हेमा मालिनी के साथ शादीशुदा जीवन अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा। धर्मेंद्र की दो शादियां हुईं और इन दोनों शादियों से उनके 6 बच्चे हुए।
धर्मेंद्र का फगवाड़ा से मुंबई तक का सफर
धर्मेंद्र की पहली शादी तब हुई जब वह महज 19 साल के थे और अभी तक फिल्मों में नहीं आए थे। 1954 में उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की, जब वह पंजाब के फगवाड़ा के एक नौजवान थे। उनकी जिंदगी में बड़ा मोड़ तब आया जब 1959 में उन्होंने फिल्मफेयर टैलेंट हंट जीता और 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से बॉलीवुड में कदम रखा। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे सनी देओल, विजेता, अजीता और बॉबी देओल हैं।
ये भी पढ़ें- Dharmendra’s Quick Funeral Reason: खुल गया राज़! जल्दबाजी में क्यों हुआ एक्टर धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार, हेमा मालिनी ने बताई असल वजह

पर्दे पर हुआ था दूसरी बार प्यार
साल 1970 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के साथ पहली बार फिल्म 'तुम हसीन मैं जवां' में काम किया। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने जल्द ही असल जिंदगी में प्यार का रूप ले लिया, जिसकी अफवाहें फिल्म पत्रिकाओं में छा गईं। 'शोले' (1975) समेत कई हिट फिल्मों में साथ काम करने के बाद 1980 में दोनों ने शादी करके अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की निधन के 8 दिन बाद सनी देओल का दर्द छलका, वायरल हुआ पोस्ट पर दिया भावुक रिएक्शन

प्रकाश कौर ने पहली और आखिरी बार तोड़ी चुप्पी
हेमा और धर्मेंद्र की शादी के बाद काफी विवाद हुआ। इस दौरान प्रकाश कौर ने पहली और आखिरी बार मीडिया से बात की। उन्होंने कहा था कि "धर्मेंद्र एक आदर्श पति नहीं हैं, लेकिन वे एक बेहतरीन पिता हैं। हेमा जी बहुत खूबसूरत हैं, कोई भी पुरुष उनकी ओर आकर्षित हो सकता है।" इसके बाद प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी से दूरी बनाए रखने का फैसला किया।
हेमा का सम्मान और समझदारी
प्रकाश कौर के इस फैसले का हेमा मालिनी ने पूरा सम्मान किया। हेमा ने कभी भी धर्मेंद्र की अपने पहले परिवार के प्रति जिम्मेदारियों में या उनके साथ रहने के फैसले में दखलअंदाजी नहीं की।
एक पुराने इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि उन्होंने कभी भी प्रकाश कौर से प्रतिस्पर्धा करने या धर्मेंद्र के मौजूदा घर में परेशानी पैदा करने की कोशिश नहीं की।"आप किसी व्यक्ति से इतना प्यार करते हैं और आपको उससे इतना प्यार मिलता है तो आप उसे इतनी छोटी-छोटी बातों के लिए कैसे टॉर्चर कर सकते हैं? मैंने उन्हें कभी परेशान नहीं किया। मैं उनकी समस्या समझती थी। जब मैं इतना देती हूं, तो मुझे भी इतना मिलता है।"हेमा ने साफ किया कि उन्हें पहले परिवार से कोई नाराजगी नहीं है और इसलिए वह आज सबसे खुश हैं।

ईशा देओल ने तोड़े रिश्ते की दीवारें
हेमा मालिनी ने अपनी जीवनी में कहा है कि उन्होंने हमेशा अपनी गरिमा बनाए रखी और प्रकाश कौर का सम्मान करती हैं। हालांकि हेमा और प्रकाश एक-दूसरे से कभी नहीं मिलीं, लेकिन 2015 में ईशा देओल ने इस दीवार को तोड़ा। जब धर्मेंद्र के भाई अजीत सिंह देओल बीमार थे, तब ईशा उनसे मिलने उनके घर गईं। वहीं उनकी मुलाकात प्रकाश कौर से भी हुई। ईशा ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।