मेनका गांधी का बड़ा बयान - मुझे लगता है कि भगवान भी चार धामों से भाग गए हैं

Edited By Updated: 13 Sep, 2025 03:57 PM

i think even god has run away from the chaar dhams  maneka gandhi

बीजेपी की पूर्व सांसद और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने हाल ही में चार धाम यात्रा और पर्यावरण को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है कि भगवान भी चार धामों से भाग गए हैं। पिछले साल हेमकुंड साहिब से 700 जानवर गिरकर...

नेशनल डेस्क : बीजेपी की पूर्व सांसद और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने हाल ही में चार धाम यात्रा और पर्यावरण को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है कि भगवान भी चार धामों से भाग गए हैं। पिछले साल हेमकुंड साहिब से 700 जानवर गिरकर मारे गए, ऐसे में कौन भगवान वहां पर टिकेगा? मेनका गांधी ने कहा कि जहां कभी घास के मैदान और फूलों की खूबसूरती से स्वर्ग जैसा एहसास होता था, आज वहां जाना दिल तोड़ देता है।

यह भी पढ़ें - GST Cut: अब घर बनाना होगा सस्ता... सीमेंट, ईंट और सरिया के दाम होंगे कम; जानें कितनी होगी बचत

कबूतरों पर की चिंता व्यक्त

मेनका गांधी ने पक्षियों, खासकर कबूतरों को लेकर हो रही बहस पर कहा कि कबूतर इंसानों के लिए कोई खतरा नहीं हैं। दुनिया में कबूतरों से अब तक एक भी मौत नहीं हुई। मुंबई में कुल 57 कबूतरखाने हैं, जिनमें से 4-5 तोड़ दिए गए थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अब कमेटी बनाई है और रिपोर्ट आने के बाद फिर से कबूतरखाने बनाए जाएंगे।

जंगली सूअरों को मारने के फैसले पर आपत्ती जताई

केरल सरकार के जंगली सूअरों को मारने के फैसले की भी मेनका गांधी ने आलोचना की। उनका कहना है कि यदि सूअरों को मारा गया तो अगले पांच सालों में वहां एक भी पेड़ नहीं बचेगा, क्योंकि जंगलों में फैलने वाला ब्रैकन फर्न केवल जंगली सूअरों द्वारा खाया जाता है। इस पौधे की वजह से पेड़ों की वृद्धि रुक जाती है।

यह भी पढ़ें - पुतिन का बड़ा दांव! 50% टैरिफ के खिलाफ भारत की नई चाल, बढ़ सकती है ट्रंप की मुश्किलें

कुत्तों के मामले में SC के फैसले पर सहमती जताई

मेनका गांधी ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों पर आदेश का स्वागत किया। कोर्ट ने कहा कि जो कुत्ते फिलहाल शेल्टर होम में हैं, उन्हें बाहर छोड़ा जाए, लेकिन आक्रामक स्वभाव वाले कुत्तों और रेबीज से प्रभावित कुत्तों को बाहर नहीं छोड़ा जाएगा और उनकी नसबंदी (स्टेरिलाइजेशन) की जाएगी। मेनका गांधी ने इस फैसले पर सहमती जताई।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!