राजनीति से संन्यास पर बोलीं सोनिया गांधी...'ना मैं कभी रिटायर हुई थी और ना कभी होऊंगी'

Edited By Seema Sharma,Updated: 26 Feb, 2023 01:18 PM

i was never retired and i will never be sonia gandhi

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक से सन्यास लेने की चल रही अटकलों पर रविवार को उस समय विराम लग गया जब कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सोनिया गांधी की मौजूदगी में इसका खंडन किया।

नेशनल डेस्क: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक से सन्यास लेने की चल रही अटकलों पर रविवार को उस समय विराम लग गया जब कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सोनिया गांधी की मौजूदगी में इसका खंडन किया। लांबा ने रायपुर में चल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने सम्बोधन में सोनिया के सन्यास लेने का खंडन करते हुए कहा कि मीडिया में इस आशय की आई खबरों के बाद उन्होने सोनिया गांधी से मुलाकात की,जिस पर उन्होंने साफ कहा कि..वह राजनीति से कतई पीछे नहीं हट रही हैं, वह पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करती रहेंगी।

 

लांबा के इस कथन के समय सोनिया भी मौजूद थी।वह इस दौरान मुस्करा रही थी। दरअसल सोनिया ने कल पूर्ण सत्र मे अपने सम्बोधन कहा था कि...मुझे 1998 में पहली बार पार्टी अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने का सम्मान मिला था। इन 25 वर्षों में, हमारी पार्टी ने उच्च उपलब्धि के साथ-साथ गहरी निराशा का समय भी देखा है। 2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी पारी का समापन हो सका। मीडिया के एक हलके में इस कथन को उनके राजनीति से सन्यास के संकेत के रूप में मानते हुए खबरें आई थी। इससे आम कांग्रेसजनों में निराशा फैल गई थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!