Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Jul, 2025 05:34 PM

उमस और तपती गर्मी झेल रहे बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में सक्रिय निम्न दबाव का क्षेत्र तेजी से मजबूत होकर स्पष्ट लो-प्रेशर...
नेशनल डेस्क: उमस और तपती गर्मी झेल रहे बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में सक्रिय निम्न दबाव का क्षेत्र तेजी से मजबूत होकर स्पष्ट लो-प्रेशर सिस्टम में बदल रहा है, जिससे राज्य में बारिश की संभावना बढ़ गई है।
इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
पटना और आसपास के इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, बांका और जमुई में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी है। इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।
मानसून ने किया निराश
इस बार बिहार में मानसून कमजोर रहा है। राज्य में अब तक सामान्य से 44% कम बारिश दर्ज की गई है। जहां सामान्य तौर पर जुलाई तक 432.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं अब तक सिर्फ 241.9 मिमी बारिश ही रिकॉर्ड हुई है।
अगले 48 घंटे अहम
- मौसम विभाग ने बताया कि पटना से मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिसके चलते शुक्रवार से अगले 48 घंटों तक कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
- दक्षिण बिहार में गरज-चमक और वज्रपात के साथ बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी
- उत्तर बिहार के कई जिलों में येलो अलर्ट
- 25 जुलाई को उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में व्यापक बारिश की संभावना
पटना आईएमडी के वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी हवाएं नमी लेकर आ रही हैं, लेकिन यह नमी अभी 100% तक नहीं पहुंच पाई है। जैसे ही नमी का स्तर बढ़ेगा, बारिश तेज हो जाएगी।