Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Jun, 2025 07:37 PM

भारत में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। जहां कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश राहत लेकर आ रही है, वहीं कई इलाकों में लू और उमस लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ...
नेशनल डेस्क: भारत में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। जहां कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश राहत लेकर आ रही है, वहीं कई इलाकों में लू और उमस लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर जारी रहने वाला है। यह बदलाव न सिर्फ तापमान पर असर डालेगा, बल्कि कई इलाकों में बाढ़, जलभराव और यातायात में रुकावट जैसे हालात भी बन सकते हैं। आइए, विस्तार से जानते हैं कि किस क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम:
उत्तर-पूर्व भारत में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा
-
10 से 13 जून तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में मूसलधार बारिश की संभावना है।
और ये भी पढ़े

Heavy Rain Warning: 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी...

Heavy Rain Alert: इन राज्यों में जमकर होगी भीषण बारिश, कई जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका, IMD ने...

Rain Alert: 7, 8, 9 व 10 जुलाई को इन राज्यों में होगी भीषण बारिश, 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी...
-
7, 11 से 13 जून तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज आंधी की चेतावनी दी गई है।
-
इन राज्यों में प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
दक्षिण भारत में सक्रिय मॉनसून
-
केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में अगले 7 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।
-
10 से 13 जून के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और रायलसीमा में भारी बारिश हो सकती है।
-
12 और 13 जून को कर्नाटक तथा 13 जून को केरल में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
पूर्व और मध्य भारत में मिला-जुला मौसम
-
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
-
मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग दिनों पर गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
-
7 और 8 जून को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश का अलर्ट है।
उत्तर-पश्चिम भारत में धूलभरी हवाएं और लू का असर
-
9, 10, 11 और 13 जून को पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है।
-
11 से 13 जून के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ मौसम बदल सकता है।
तापमान में बढ़ोतरी और हीटवेव का अलर्ट
-
अगले 3-4 दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
-
9 से 11 जून के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी और राजस्थान में हीटवेव की स्थिति बन सकती है।
-
7 से 9 जून तक ओडिशा और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में गर्म और उमस भरे मौसम का सामना करना पड़ सकता है।
सावधानी ही सुरक्षा
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे भारी बारिश और तेज हवाओं के दौरान सावधानी बरतें। जिन क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है वहां जलभराव, भूस्खलन, पेड़ों के गिरने और ट्रैफिक में बाधा जैसी समस्याएं हो सकती हैं।