Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Jul, 2025 03:32 PM

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार (2 जुलाई) को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 287 अंक गिरकर 83,409 के स्तर पर और निफ्टी में 88 अंक की गिरावट रही, ये 25,453 के स्तर पर बंद हुआ।
मुंबईः हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार (2 जुलाई) को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 287 अंक गिरकर 83,409 के स्तर पर और निफ्टी में 88 अंक की गिरावट रही, ये 25,453 के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.98% गिरकर 39,594 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.17% चढ़कर 3,053 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.63% चढ़कर 24,223 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.058% गिरकर 24,223 पर कारोबार कर रहा है।
- 1 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.91% चढ़कर 44,495 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.82% नीचे 20,203 पर और S&P 500 0.11% नीचे 6,198 पर बंद हुए।
कल बाजार में रही थी मामूली तेजी
हफ्ते को दूसरे कारोबारी दिन आज (मंगलवार, 1 जुलाई) सेंसेक्स 91 अंक चढ़कर 83,697 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 25 अंक की तेजी रही, ये 25,542 पर बंद हुआ।