Heavy Rain Warning: इन 22 राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट! कहीं बाढ़ तो कहीं आफत, जानिए आपके राज्य का हाल

Edited By Updated: 29 Jun, 2025 11:12 AM

heavy rain warning red alert for heavy rain in these 22 states

भारत के अधिकांश राज्यों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। कहीं झमाझम बारिश हो रही है तो कुछ इलाके अभी भी बरसात का इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दिनों के लिए एक नया और अहम अपडेट जारी किया है जिसके अनुसार पूरे...

नेशनल डेस्क। भारत के अधिकांश राज्यों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। कहीं झमाझम बारिश हो रही है तो कुछ इलाके अभी भी बरसात का इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दिनों के लिए एक नया और अहम अपडेट जारी किया है जिसके अनुसार पूरे देश में भारी बारिश होने की संभावना है। IMD ने बताया है कि अगले सात दिनों तक जमकर बरसात होने वाली है और देश के 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं आपके राज्य में कैसा मौसम रहने वाला है।

PunjabKesari

IMD का अपडेट: 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक देश के 22 राज्यों में बारिश होने की संभावना है। IMD ने केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के ताज़ा अपडेट के मुताबिक बारिश के साथ तेज़ हवाएँ और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

PunjabKesari

कोंकण, गोवा और गुजरात में बहुत भारी बारिश

IMD के अनुसार अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, और गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान इन क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है।

PunjabKesari

यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल में 4 जुलाई तक बारिश

उत्तर-पश्चिम भारत की बात करें तो, 30 जून को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 'अत्यधिक भारी वर्षा' (20 सेमी/24 घंटे) होने की संभावना है जोकि काफी गंभीर स्थिति मानी जाती है। 28 जून से 04 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें: Earthquake Tremors: फिर कांपी धरती! तेज़ भूकंप से फैली दहशत, घर छोड़कर बाहर भागे लोग

 

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी अलर्ट जारी

IMD के अनुसार 2 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी वर्षा की संभावना है। 28 जून, 03 और 04 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान और 01-04 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश का अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश में 29 और 30 जून को बहुत भारी वर्षा के साथ 28 जून से 02 जुलाई के दौरान 29 जून, 01 और 02 जुलाई को उत्तर प्रदेश में और 03 और 04 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ गरज, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएँ चलने की भी संभावना है।

PunjabKesari

 

छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में भारी वर्षा

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो 28 जून से 04 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 01 और 02 जुलाई को विदर्भ, 28 जून और 30 जून से 02 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 28 जून से 01 जुलाई के दौरान पश्चिम बंगाल में गंगा का मैदान और 29 जून से 04 जुलाई के दौरान बिहार में भारी बारिश की उम्मीद है। इसके अलावा 28 जून, 01 और 02 जुलाई को पश्चिम मध्य प्रदेश में बहुत भारी वर्षा और 01 और 02 जुलाई को छत्तीसगढ़ में भी जमकर बादल बरसने वाले हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!