Heavy Rain Alert: जमकर होगी भीषण बारिश, 29 जून तक बिजली गिरने का खतरा, IMD का अलर्ट जारी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Jun, 2025 10:50 AM

heavy rain alert in uttar pradesh lightning warning till june 29

उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। जहां बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है वहीं कुछ इलाकों में अभी भी उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। जहां बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है वहीं कुछ इलाकों में अभी भी उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि 24 जून से 29 जून तक प्रदेश में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। बिजली गिरने से जुड़ी घटनाओं को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खेतों में काम कर रहे किसान, खुले मैदान में खड़े लोग या पेड़ों के नीचे रुकने वाले लोग खासतौर पर सतर्क रहें।

यहां होगी भारी बारिश

IMD ने जिन जिलों में सबसे ज्यादा खतरा जताया है, वहां विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है:

कहां होगी हल्की से मध्यम बारिश

कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि यहां भी बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।

  • सहारनपुर

  • मुजफ्फरनगर

  • मेरठ

  • गाजियाबाद

  • बागपत

  • बिजनौर

अन्य जिलों में भी हो सकती है बारिश

अन्य कुछ जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। इनमें शामिल हैं:

नोएडा
हापुड़
अमरोहा
मुरादाबाद
रामपुर
संभल
अलीगढ़
मथुरा
प्रयागराज
वाराणसी
गोरखपुर
जौनपुर
गाजीपुर
बलिया
सोनभद्र
बस्ती
संत कबीर नगर

क्या गर्मी से पूरी राहत मिलेगी?

बारिश की वजह से तापमान में कुछ गिरावट जरूर दर्ज की गई है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। इसका मतलब है कि बारिश रुकने के बाद उमस में फिर से इज़ाफा हो सकता है। खासकर उन इलाकों में जहां बारिश कम हो रही है वहां लोगों को राहत मिलने में समय लग सकता है।

बिजली गिरने से बचने के लिए क्या करें

बिजली गिरने के दौरान कई बार गंभीर हादसे हो सकते हैं। मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुसार, इन बातों का ध्यान रखें:

  • बारिश के समय खुले मैदान में न जाएं

  • पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें

  • मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग बाहर न करें

  • बिजली के तारों से दूर रहें

  • खेतों या ऊंचे टीलों पर न जाएं

राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने बिजली गिरने और भारी बारिश से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। राहत टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और सभी जिलों को सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!