Breaking




Exam update: 5वीं या 8वीं में अगर हुए फेल तो अगली क्लास में नो एंट्री, ओडिशा की सरकार ने लिया फैसला

Edited By Radhika,Updated: 11 Jul, 2025 05:01 PM

in odisha if you fail in 5th or 8th then there is no entry in the next class

अगर आप ओडिशा में 5वीं या 8वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, तो अब आपको अपनी पढ़ाई को गंभीरता से लेना होगा। ओडिशा सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा जरुरी कर दी है। इस नए नियम के तहत यदि...

नेशनल डेस्क: अगर आप ओडिशा में 5वीं या 8वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, तो अब आपको अपनी पढ़ाई को गंभीरता से लेना होगा। ओडिशा सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा जरुरी कर दी है। इस नए नियम के तहत यदि छात्र इन परीक्षाओं में फेल होते हैं, तो उन्हें दो महीने के भीतर दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। अगर वे दोबारा परीक्षा में भी पास नहीं हो पाए, तो उन्हें उसी कक्षा में रोक दिया जाएगा।

PunjabKesari

शिक्षा अधिकार नियमों में हुआ संशोधन

इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने ओडिशा बाल निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार नियम, 2010 में संशोधन किया है। यह निर्णय भारत सरकार द्वारा दिसंबर 2023 में आरटीई अधिनियम में किए गए संशोधन के अनुरूप है, जो राज्यों को कक्षा 5वीं और 8वीं में छात्र मूल्यांकन का अधिकार देता है। यह बदलाव छात्रों में सीखने की गंभीरता बढ़ाने और शिक्षा प्रणाली में जवाबदेही लाने के लिए किया गया है।

ये भी पढ़ें- 33 हजार फीट की ऊंचाई,फ्लाइट के बाहर -52°C और अंदर बरस रही थी आग, पेसेंजर्स के छूटे पसीने, याद आया अहमदाबाद प्लेन क्रैश का खौफनाक मंजर

दोबारा फेल होने पर उसी कक्षा में रुकना होगा

राज्य के विद्यालय एवं जन शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट कहा गया है कि सभी छात्रों को वार्षिक परीक्षा देनी होगी. जो छात्र पहली बार में अनुत्तीर्ण होते हैं, उन्हें अतिरिक्त एकेडमिक सपोर्ट दिया जाएगा और दो महीने के भीतर दोबारा परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। यदि छात्र रिअपेयर में भी पास नहीं हो पाते तो उन्हें उसी कक्षा में रोका जाएगा।

PunjabKesari

सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कोई भी छात्र अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी किए बिना स्कूल से बाहर नहीं किया जाएगा। इस कदम से छात्रों में पढ़ाई के प्रति गंभीरता बढ़ने और स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

ओडिशा बोर्ड 10वीं के परिणाम और शिक्षा की गुणवत्ता

 ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ने 2 मई को कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। इस वर्ष कुल 5,04,002 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 4,85,240 सफल रहे। राज्यभर के 9,031 स्कूलों में से 3,272 स्कूल ऐसे रहे जहाँ सभी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जो शैक्षणिक गुणवत्ता में एक उल्लेखनीय उपलब्धि मानी जा रही है।

 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!