बात करने लायक माहौल तैयार करे भारत :हुरिर्यत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Sep, 2017 09:50 PM

india create condusive atmosphere fir talk says hurriyat

हुरिर्यत के गिलानी गुट ने कहा है कि भारत अगर बात करना चाहता है तो उसके लिए पहले वो उचित माहौल तैयार करे।

श्रीनगर: हुरिर्यत के गिलानी गुट ने कहा है कि भारत अगर बात करना चाहता है तो उसके लिए पहले वो उचित माहौल तैयार करे। हुरिर्यत के विभिन्न गुटों की आज सईद अली शाह गिलानी के आवास पर बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वयोवृद्ध नेता ने कहा कि वह पहले दिन से वार्ता के पक्ष में हैं लेकिन यह भारत की डयूटी बनती है कि वो वार्ता लायक माहौल तैयार करे। गिलानी ने कहा कि पूरे दक्षिण एश्यिा में शांति और स्थिरता कश्मीर मुद्दे के साथ जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि शांति बहाली के जिए जम्मू कश्मीर की जनता को उसका राजनीतिक भविष्य तय करने का अधिकार देना होगा।


बैठक में हुरिर्यत के गिलानी ने कहा, मैं समझता हूं कि वार्ता त्रीपक्षीय ही हो सकती है और तभी परिणाम बेहत्तर आ सकते हैं।  चीफ प्रवक्ता गुलाम अहमद गुलजार की गिरफ्तारी की निंदा की गई। नेताओं ने कहा कि हुरिर्यत को जानबूझकर दबाने की कोशिश की जा रही है। नेताओं ने कहा कि एनआईए हो या मीडिया चैनल दबाव बनाया जा रहा है। किसी न किसी तरीके से गिरफ्तारियां की जा रही हैं और यह प्रताड़ऩा का दौर है और ऐसी स्थिति में बात करना संभव नहीं है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!