भारत-अमेरिका के बीच संबंध बेहद मजबूत, किसी भी बाधा से पार पाने में सक्षम: जयशंकर

Edited By Pardeep,Updated: 21 Oct, 2019 09:18 PM

india us relations extremely strong able to overcome any obstacle jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को भरोसा जताया कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध काफी मजबूत हैं और वे किसी भी बाधा से पार पा सकते हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार मुद्दों को लेकर चिंता के बीच उन्होंने यह बात कही। अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच को...

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को भरोसा जताया कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध काफी मजबूत हैं और वे किसी भी बाधा से पार पा सकते हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार मुद्दों को लेकर चिंता के बीच उन्होंने यह बात कही।
PunjabKesari
अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि अमेरिका के साथ कुछ मुद्दे हैं क्योंकि उसने विदेश नीति में व्यापार मुद्दों को प्रमुखता से रखा है लेकिन दोनों देश बातचीत के जरिए इसका समाधान कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘...आज दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी मजबूत हैं। व्यापार आंकड़े, वीजा संख्या समेत सभी आंकड़े बेहतर स्थिति में हैं।'' विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि अमेरिका और भारत के बीच कोई ऐसी अड़चन है जिससे बातचीत के जरिए पार नहीं पाया जा सकता।''
PunjabKesari
जयशंकर का यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देश व्यापार समझौते से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। भारत कुछ स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए ऊंचे शुल्क से छूट, सामान्यीकृत तरजीही व्यवस्था के तहत कुछ घरेलू उत्पादों को निर्यात लाभ फिर से देने, कृषि, वाहन और इंजीनियरिंग समेत विभिन्न क्षेत्रों के उत्पादों के लिए आसान बाजार पहुंच की मांग कर रहा है। वहीं अमेरिका अपने कृषि और विनिर्मित उत्पादों, डेयरी उत्पादों और चिकित्सा उपकरणों के लिये बेहतर बाजार पहुंच चाहता है।

इसके अलावा सूचना, संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) से जुड़े कुछ उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती चाहता है। अमेरिका ने भारत के साथ उच्च व्यापार घाटे को लेकर चिंता जताई है। वित्त वर्ष 2018-19 में भारत का अमेरिका को निर्यात 52.4 अरब डॉलर रहा जबकि आयात 35.5 अरब डॉलर रहा था। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा 16.9 अरब डॉलर रहा। हालांकि, यह 2017-18 के 21.3 अरब डॉलर से कम है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!