अमेरिकी टैरिफ नीति से हड़कंप, भारत ने कहा- जल्दबाज़ी में नहीं करेंगे व्यापार समझौता

Edited By Updated: 04 Jul, 2025 01:03 PM

us tariff policy creates panic

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि जिन देशों के साथ अमेरिका का व्यापार समझौता नहीं हुआ है, उनके ऊपर 1 अगस्त 2025 से भारी टैरिफ लगाया जाएगा। यह शुल्क 10% से लेकर 70% तक हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपने हितों की रक्षा करेगा और...

नेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि जिन देशों के साथ अमेरिका का व्यापार समझौता नहीं हुआ है, उनके ऊपर 1 अगस्त 2025 से भारी टैरिफ लगाया जाएगा। यह शुल्क 10% से लेकर 70% तक हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपने हितों की रक्षा करेगा और यह नई नीति उसी दिशा में एक सख्त कदम है।

पहले चरण में 10 से 12 देशों को जाएगा पत्र

ट्रंप ने गुरुवार रात जानकारी दी कि शुक्रवार से 10 से 12 देशों को पत्र भेजे जाएंगे, जिनमें उन्हें उनके लिए लागू होने वाले टैरिफ की दरें बताई जाएंगी। इन पत्रों के जरिए संबंधित देशों को चेतावनी दी जाएगी कि यदि वे 9 जुलाई 2025 तक अमेरिका के साथ व्यापार समझौता नहीं करते हैं तो भारी शुल्क देना पड़ेगा।

कई देश टेंशन में

डोनाल्ड ट्रंप की इस नई नीति से उन देशों में बेचैनी बढ़ गई है जो अमेरिका के बाजार पर निर्यात के लिए निर्भर हैं। टैरिफ बढ़ने से उनकी अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ सकता है, खासतौर पर छोटे और मध्यम आकार के निर्यातकों पर।

PunjabKesari

अब तक ब्रिटेन और वियतनाम से हुए समझौते

अभी तक अमेरिका ने केवल ब्रिटेन और वियतनाम के साथ व्यापार समझौते किए हैं। वहीं चीन के साथ एक अस्थायी युद्ध विराम लागू है जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे पर लगे टैरिफों को कुछ समय के लिए टाल चुके हैं। लेकिन यह स्थायी समझौता नहीं है।

भारत और अमेरिका के बीच चल रही बातचीत

भारत और अमेरिका के बीच अब तक कोई औपचारिक व्यापार समझौता नहीं हुआ है। एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल इस समय अमेरिका में बातचीत कर रहा है। अमेरिका चाहता है कि भारत जल्दी समझौता करे लेकिन भारत जल्दबाज़ी में कोई फैसला नहीं लेना चाहता।

PunjabKesari

क्या चाहता है अमेरिका?

अमेरिका भारत से खाद्य, कृषि, डिजिटल व्यापार, सीमा शुल्क, बौद्धिक संपदा अधिकार और सरकारी खरीद जैसे क्षेत्रों को समझौते में शामिल करने की मांग कर रहा है। लेकिन भारत इस पर सहमत नहीं है, खासकर कृषि क्षेत्र को खोलने के मामले में।

भारत की मांगें भी साफ

भारत की ओर से भी कुछ प्रमुख मांगें रखी गई हैं:

  • अमेरिका द्वारा 26% प्रतिस्पर्धात्मक शुल्क को पूरी तरह हटाया जाए।
  • अप्रैल से लागू 10% बेसिक शुल्क को भी वापस लिया जाए।
  • स्टील और एल्युमिनियम पर लगाए गए 50% टैरिफ को भी हटाया जाए।

भारत का मानना है कि व्यापार समझौता संतुलित और सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए होना चाहिए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!