Edited By Tanuja,Updated: 10 Dec, 2024 11:21 AM
![indian americans in chicago protest attacks on hindus in bangladesh](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_11_19_053182861chicago-ll.jpg)
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाल ही में हुए हमलों के खिलाफ शिकागो और उसके उपनगरों में रह रहे भारतीय मूल के अमेरिकियों ने एक सभा की और
Washington: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाल ही में हुए हमलों के खिलाफ शिकागो और उसके उपनगरों में रह रहे भारतीय मूल के अमेरिकियों ने एक सभा की और अमेरिका से उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। रविवार को शिकागो के एक उपनगर में सामुदायिक केंद्र में आयोजित बैठक में एक वीडियो संदेश में अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने कहा कि वह इस मुद्दे को अमेरिकी विदेश विभाग के समक्ष उठाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हिंदुओं को उनके धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता के लिए लड़ना जारी रखूंगा, जिस तरह से वे चाहते हैं।'' ‘हिंदू स्वयंसेवक संघ यूएसए' के सिद्धेश शेवड़े ने हिंदू अमेरिकियों से अपने स्थानीय और संघीय प्रतिनिधियों से संपर्क करने और इस मुद्दे को उठाने का आग्रह किया। वकील लक्ष्मी सारथी ने कहा कि समुदाय को बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए निर्वाचित प्राधिकारियों से कार्रवाई की मांग करनी चाहिए।