Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Oct, 2025 08:36 PM

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए।
नेशनल डेस्क: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। लेकिन इस मैच की सबसे बड़ी चर्चा बन गई भारतीय मूल की लेग स्पिनर अलाना किंग की धमाकेदार पारी, जिसने महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
नंबर-10 पर बल्लेबाजी करते हुए अलाना किंग ने किया कमाल
पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 विकेट सिर्फ 115 रन पर गंवा चुकी थी। इसी दबाव में बल्लेबाजी करने उतरी अलाना किंग ने न सिर्फ बेथ मूनी के साथ मिलकर पारी संभाली, बल्कि टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुँचाया।
- अलाना ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
- इस प्रदर्शन के साथ वो महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने नंबर-10 पर बल्लेबाजी करते हुए 50 या उससे अधिक रन की पारी खेली।
- इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की युलांदी वैन डर मर्व के नाम था, जिन्होंने 2000 में भारत के खिलाफ 42 रन नाबाद बनाए थे।
अलाना किंग और बेथ मूनी की साझेदारी ने तोड़ा रिकॉर्ड
इस मैच में बेथ मूनी और अलाना किंग के बीच 9वें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी देखने को मिली।
- यह अब तक महिला वनडे क्रिकेट में 9 या उससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
- इससे पहले का रिकॉर्ड एश्ले गार्डनर और किम गार्थ के नाम था, जिन्होंने 2024 में सिडनी में 77 रनों की साझेदारी की थी।
रिकॉर्ड और रोमांच का संगम
अलाना किंग की इस पारी ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुश्किल से निकालकर सम्मानजनक स्कोर दिलाया, बल्कि महिला क्रिकेट इतिहास में अपना नाम अमर कर दिया।
अब सभी की नजरें इस पर हैं कि क्या ऑस्ट्रेलिया इस शानदार पारी की मदद से पाकिस्तान के खिलाफ मैच अपने नाम कर पाएगी।