मिजोरम के बाद नागालैंड को नई रफ़्तार, मोल्वोम स्टेशन से शुरू हुआ मालगाड़ी का परिचालन

Edited By Updated: 04 Oct, 2025 04:24 PM

indian railways starts freight services in nagaland and mizoram 2025

भारतीय रेलवे ने मिजोरम के बाद अब नागालैंड में भी मालगाड़ी सेवा की शुरुआत की है। नागालैंड के मोल्वोम स्टेशन से 24 सितंबर को तेलंगाना से सीमेंट की पहली खेप पहुंची, जबकि 29 सितंबर को स्टोन चिप्स की पहली खेप भेजी गई। मिजोरम में भी रेल कनेक्टिविटी की...

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे (आईआर) ने मिजोरम से यात्री और मालगाड़ी दोनों सेवाओं के सफल शुभारंभ के बाद अब नागालैंड से भी मालगाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया है। मिजोरम में रेल कनेक्टिविटी तब स्थापित हुई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 सितंबर को बैरबी-सैरंग रेल लाइन परियोजना का उद्घाटन किया था।

नागालैंड से मालगाड़ी सेवा का आरंभ
रेल मंत्रालय ने सितंबर में नागालैंड के मोल्वोम स्टेशन से मालगाड़ी परिचालन शुरू किया। 24 सितंबर को तेलंगाना से सीमेंट के 41 वैगनों वाली पहली इनवर्ड रैक (आवक खेप) सफलतापूर्वक मोल्वोम पहुंची। इसके बाद, 29 सितंबर को मोल्वोम से जीरानिया के लिए स्टोन चिप्स (पत्थर की चिप्स) के 42 वैगनों वाली पहली आउटवर्ड रैक (जावक खेप) लोड की गई।

मिजोरम से मालगाड़ी परिचालन
पिछले महीने, रेलवे ने मिजोरम के सैरंग स्टेशन पर कुल आठ रैक उतारे। पहली रैक 14 सितंबर को गुवाहाटी के पास टेटेलिया स्थित स्टार सीमेंट साइडिंग से सीमेंट के 21 वैगन लेकर पहुंची थी। इसके बाद स्टोन चिप्स की तीन रैक, एक रैक ऑटोमोबाइल, एक रैक आरएमसी (रेडी-मिक्स कंक्रीट) और बैरबी से रेत की एक रैक भी उतारी गई।

सैरंग से पहला पार्सल कंसाइनमेंट भी 19 सितंबर, 2025 को बुक किया गया। इसमें एंथूरियम के फूल ट्रेन संख्या 20507 (सैरंग – आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली) राजधानी एक्सप्रेस के पार्सल वैन के माध्यम से आनंद विहार टर्मिनल भेजे गए।

रेलवे का बयान: आर्थिक विकास का नया द्वार
राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर (रेलवे) ने एक बयान में कहा, "यात्री और माल सेवाओं की बढ़ती मांग यह दर्शाती है कि रेलवे कनेक्टिविटी पूर्वोत्तर के जीवन को कैसे बदल रही है। सुविधा से परे, ये नए रेल लिंक आर्थिक विकास, स्थानीय उत्पादों के लिए बेहतर बाजार पहुंच और व्यापार और रोजगार के नए अवसरों का वादा करते हैं।" रेलवे कनेक्टिविटी का यह विस्तार पूर्वोत्तर के राज्यों को राष्ट्रीय मुख्यधारा से जोड़ने और क्षेत्र के समग्र विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!