Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Dec, 2025 01:45 PM

यूपी के चंदौली में रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब चेकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक के शरीर पर कपड़ों की जगह नोटों की परतें लिपटी मिलीं। 500-500 के बंडलों में छुपाए गए ₹35 लाख कैश देखकर RPF और GRP दोनों हैरान रह गए। युवक बेहद घबराया हुआ था...
नेशनल डेस्क: यूपी के चंदौली में रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब चेकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक के शरीर पर कपड़ों की जगह नोटों की परतें लिपटी मिलीं। 500-500 के बंडलों में छुपाए गए ₹35 लाख कैश देखकर RPF और GRP दोनों हैरान रह गए। युवक बेहद घबराया हुआ था और बार-बार प्लेटफॉर्म पर चक्कर लगा रहा था, जिससे उसकी हरकतों ने पुलिस का ध्यान खींच लिया। तलाशी होते ही पूरा मामला खुल गया और मौके पर मौजूद अधिकारी भी दंग रह गए कि कोई इस तरह नोटों का “सूट” पहनकर सफर करने की कोशिश कर रहा था।
कैश जब्त, युवक हिरासत में
युवक को तुरंत हिरासत में लेकर आरपीएफ थाने लाया गया। नोटों की गिनती की गई और अवैध तरीके से ले जाई जा रही रकम को पुलिस ने जब्त कर लिया। इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई है और विभाग की टीम जांच में शामिल है।
युवक के इरादे और आगे की जांच
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि रत्नेश प्रयागराज से वाराणसी जा रहा था और उसके पास मौजूद धनराशि के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस और आयकर विभाग मिलकर जांच कर रहे हैं कि यह रकम किस उद्देश्य से और किन लोगों के लिए ले जाई जा रही थी।
कानूनी कार्रवाई
युवक के खिलाफ अवैध तरीके से धन ले जाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि रत्नेश के अलावा इस मामले में शामिल अन्य संभावित लोगों की पहचान भी की जाएगी। आरपीएफ और जीआरपी लगातार रेलवे सुरक्षा चेकिंग अभियान चला रहे हैं ताकि ऐसे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।