WhatsApp New Feature: मिस्ड कॉल का झंझट खत्म! WhatsApp लाया धमाकेदार फीचर, अब छोड़ सकेंगे Voice-Video Message

Edited By Updated: 07 Dec, 2025 10:44 AM

whatsapp update send voice messages instantly if you don t receive a call

मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूज़र्स के लिए एक बेहद उपयोगी और शानदार फीचर अपडेट लेकर आया है। अब अगर आपकी वॉइस या वीडियो कॉल रिसीव (Call Receive) न हो पाए तो आप सीधे कॉल स्क्रीन से ही वॉइस या वीडियो मैसेज (Voice...

नेशनल डेस्क। मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूज़र्स के लिए एक बेहद उपयोगी और शानदार फीचर अपडेट लेकर आया है। अब अगर आपकी वॉइस या वीडियो कॉल रिसीव (Call Receive) न हो पाए तो आप सीधे कॉल स्क्रीन से ही वॉइस या वीडियो मैसेज (Voice or Video Message) छोड़ सकते हैं। यह अपडेट फिलहाल आईफोन (iPhone) यूज़र्स के लिए ऐप स्टोर (App Store) पर उपलब्ध है और जल्द ही एंड्रॉयड (Android) समेत बाकी डिवाइसों तक भी पहुंचने की उम्मीद है।

मिस्ड कॉल पर तुरंत भेजें रिकॉर्डिंग

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे बड़ा बदलाव यह है कि कॉल न उठने पर व्हाट्सएप अब 'रिकॉर्ड वॉइस मैसेज' (Record Voice Message) का विकल्प दिखाता है। आप वहीं से एक छोटा ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं जो मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन के साथ ही चैट में अपने आप भेज दिया जाएगा। 

PunjabKesari

यह फीचर तब खास तौर पर काम आता है जब आपको कोई ज़रूरी बात जल्दी से बतानी हो और टाइप करने में समय बर्बाद न करना हो। इसी तरह अगर सामने वाला आपकी वीडियो कॉल नहीं उठाता तो आप तुरंत एक छोटा वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं। इससे रिसीवर को सिर्फ मिस्ड कॉल देखने के बजाय एक विजुअल मैसेज भी मिलता है।

 

यह भी पढ़ें: IndiGo Flights Crisis: अब नो टेंशन! IndiGo यात्रियों के लिए बड़ी खबर, SpiceJet ने संभाली कमान, 22 फ्लाइट्स का ऐलान

 

पहली बार आया 'कॉल शेड्यूलिंग' फीचर

व्हाट्सएप ने यूज़र्स की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए एक और ज़रूरी फीचर जोड़ा है: कॉल शेड्यूलिंग (Call Scheduling)।

PunjabKesari

 

कैसे काम करेगा: अब आप पहले से तय समय और तारीख पर वॉइस या वीडियो कॉल शेड्यूल कर सकते हैं। उस इवेंट का नोटिफिकेशन चैट में भेज दिया जाएगा।

लाभ: सभी प्रतिभागियों को कॉल का अलर्ट मिल जाता है जिससे ज़रूरी मीटिंग, पारिवारिक बातचीत या ग्रुप डिस्कशन मिस नहीं होते।

PunjabKesari

 

कॉल टैब का बदला हुआ अंदाज़

व्हाट्सएप ने कॉल टैब (Calls Tab) का डिज़ाइन भी पूरी तरह बदल दिया है। नया 'यूनिफाइड कॉल हब' सभी कॉल से जुड़ी गतिविधियों जैसे कॉन्टैक्ट एक्सेस करना, फेवरेट मैनेज करना या कॉल ग्रुप बनाना को एक ही सेक्शन में रखता है।

सरल कॉलिंग: नई लेआउट से कॉलिंग और तेज व सरल हो गई है। अब यहां से आप एक टैप में वन-ऑन-वन कॉल या 31 लोगों तक की ग्रुप कॉल आसानी से शुरू कर सकते हैं। कंपनी यह अपडेट धीरे-धीरे दुनिया भर के यूज़र्स तक पहुंचा रही है। इन नए फीचर्स के साथ व्हाट्सएप का लक्ष्य कम्युनिकेशन (Communication) को पहले से ज्यादा तेज, सरल और लचीला (Flexible) बनाना है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!