इजरायल से मिसाइल डिफेंस सिस्टम डील पर हस्ताक्षर, बढ़ेगी भारत की ताकत

Edited By shukdev,Updated: 24 Oct, 2018 06:10 PM

israel signs 77 7 million missile defense agreement with india

भारत ने इजरायल की अग्रणी रक्षा कंपनी के साथ रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत भारतीय नौसेना को हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की बराक-8 मिसाइलों और मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति के लिए भारत के साथ 7.7 करोड़ डॉलर के एक समझौते पर...

येरुशलम: भारत ने इजरायल की अग्रणी रक्षा कंपनी के साथ रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत भारतीय नौसेना को हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की बराक-8 मिसाइलों और मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति के लिए 7.7 करोड़ डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

PunjabKesariइजरायली कारोबारी दैनिक ग्लोब्स की खबर के अनुसार, इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने कहा कि नई दिल्ली की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) परियोजना के लिए मुख्य विनिर्माता होगी।

PunjabKesariखबर में कहा गया कि आईएआई भारतीय नौसेना के सात पोतों के लिए सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल (एल आर-एस ए एम) और हवाई मिसाइल रक्षा प्रणाली (एएमडी), एएमडी प्रणाली बराक-8 के समुद्री संस्करण की आपूर्ति करेगी। आईएआई इजरायल की सबसे बड़ी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है। यह मिसाइल भेदी, हवाई प्रणालियों और खुफिया तथा साइबर सुरक्षा प्रणालियों सहित रक्षा प्रणालियों का विकास, विनिर्माण और आपूर्ति करती है।

PunjabKesariइजरायली रक्षा प्रतिष्ठान के साथ भारत के करीबी संबंध हैं और इसने इजरायली रक्षा कंपनियों के साथ कई महत्वपूर्ण सौदे किए हैं। आईएआई के मुख्य कार्याधिकारी निम्रोद शेफर ने कहा,"भारत के साथ आईएआई की भागीदारी वर्षों पुरानी है और इसका परिणाम संयुक्त विकास और उत्पादन के रूप में निकला है। आईएआई के लिए भारत एक बड़ा बाजार है और हमारी योजना भारत में अपनी मौजूदगी को मजबूत रखने की है, बढ़ती प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर भी।"

PunjabKesariदैनिक ने शेफर के हवाले से कहा कि अपनी तरफ से आईएआई अपनी मूल क्षमता को सुरक्षित रखते हुए निरंतर अपनी कारोबारी रणनीति को नया रूप देती रहती है, जिसका बराक-8 एक उदाहरण है।     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!