जम्मू : CISF जवानों को ले जा रही बस पर हुए आतंकी हमले का सामने आया CCTV फुटेज

Edited By Anu Malhotra,Updated: 23 Apr, 2022 09:51 AM

jammu cisf attack terroist attack cctv footage

जम्मू के सुंजवां इलाके में कल सीआईएसएफ जवानों को ले जा रही बस पर हुए आतंकी हमले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बता दें कि जम्मू में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों ने शुक्रवार को तड़के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल...

जम्मू: जम्मू के सुंजवां इलाके में कल सीआईएसएफ जवानों को ले जा रही बस पर हुए आतंकी हमले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बता दें कि जम्मू में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों ने शुक्रवार को तड़के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों पर उस समय हमला किया जब एक चौकी पर पाली बदल रही थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 
 

उन्होंने बताया कि आत्मघाती हमलावरों ने जिले के सुंजवां इलाके में चड्ढा शिविर के पास चौकी पर तैनात कर्मियों पर अपने आधुनिक हथियारों से गोलीबारी की और हथगोले फेंके। सीआईएसएफ के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) और मुख्य प्रवक्ता अनिल पांडेय ने बताया कि मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने त्वरित कार्रवाई की और हमले का जवाब दिया जिसके कारण आतंकवादी इलाके में मौजूद सुरक्षा बलों के मुख्य घेरे तक नहीं पहुंच सके।
 

 उन्होंने कहा कि अगर वे सफल हो जाते और उन्हें पास के रिहायशी इलाके में शरण लेने के लिए मजबूर नहीं किया जाता, तो सुरक्षाबलों को अधिक नुकसान हो सकता था। इसके बाद सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एक निजी बस में सवार 15 सीआईएसएफ जवानों का एक दल उन लोगों से कार्यभार संभालने ही वाला था जो अपनी रात की ड्यूटी खत्म कर रहे थे। यह हमला सुबह करीब 4:25 बजे हुआ। 
 

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा भारी गोलीबारी और हथगोले फेंके जाने के बाद बस चालक भाग गया लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। हमले में सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक एसपी पटेल (58) शहीद हो गए जबकि अर्धसैनिक बल के छह अन्य जवान और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। पटेल मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले थे। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ ने जम्मू-कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी पर 13 कंपनियों या लगभग 1,200 कर्मियों को तैनात किया है और हमले की चपेट में आए कर्मी छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित कंपनी नंबर 757 से हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!