Edited By Anu Malhotra,Updated: 02 Sep, 2025 11:34 AM

जोधपुर से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। खुद को तांत्रिक बताने वाला एक मौलाना, महिलाओं की भावनात्मक कमजोरी का फायदा उठाकर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था। हैरान करने वाली बात यह है कि उसकी करतूतें CCTV...
नेशनल डेस्क: जोधपुर से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। खुद को तांत्रिक बताने वाला एक मौलाना, महिलाओं की भावनात्मक कमजोरी का फायदा उठाकर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था। हैरान करने वाली बात यह है कि उसकी करतूतें CCTV कैमरे में कैद हो गईं और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
यह शख्स खासतौर पर उन महिलाओं को निशाना बनाता था जो संतान की चाह में तंत्र-मंत्र का सहारा लेने आती थीं। लेकिन उनके विश्वास को तोड़ते हुए, वह "इलाज" के नाम पर शारीरिक शोषण करता था। मौलाना की यह दोहरी ज़िंदगी अब बेनकाब हो चुकी है, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
मौलाना अफ़ज़ल खुद को रहस्यमय तंत्र-मंत्र में पारंगत बताता था। खासतौर पर उन महिलाओं को निशाना बनाता था, जिन्हें संतान की चाहत होती थी। उनकी आस्था पर खेलते हुए, तांत्रिक विधि का बहाना बनाकर उन्हें फंसा देता था। जब शिकार महिला कमजोर हो जाती, तब उसका खौफिया शोषण शुरू होता - और यह सिलसिला जारी रहता।
वीडियो का भरोसा टूट गया: आरोपी फरार
मौलाना का यह कृत्य पांच अलग-अलग वीडियो में कैद हुआ हुआ है, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में तहलका मचा गया। जैसे ही वीडियो की अफवाह फैली, मौलाना भाग निकला और अपने घर व दुकान पर ताला लगा दिया।
पुलिस जांच शुरू, रस्साकशी जारी
सदर बाजार थाने के अधिकारी माणकराम ने बताया कि वीडियो को गंभीरता से देखते हुए वह जांच में जुट गए हैं। हालांकि किसी ने अभी तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, प्रशासन ने खुद संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो में आरोपी की पहचान मुश्किल है, लेकिन पुलिस उसका सच तलाशने में लगी हुई है।