जस्टिस मुरलीधर का ट्रांसफर उनकी सहमति से हुआ, 12 फरवरी को किया था रिकमंडेशन: कानून मंत्री

Edited By Seema Sharma,Updated: 27 Feb, 2020 01:23 PM

justice muralidhar transferred with his consent ravi shankar prasad

दिल्ली हिंसा पर दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार और केंद्र को फटकार लगाने वाले जस्टिस एस मुरलीधर का बुधवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया। वहीं उनके तबादले के बाद विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। जस्टिस एस...

नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा पर दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार और केंद्र को फटकार लगाने वाले जस्टिस एस मुरलीधर का बुधवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया। वहीं विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। जस्टिस एस मुरलीधर के तबादले पर अब केंद्र सरकार की तरफ से बयान आया है। कानून मंत्री ने गुरुवार को कहा कि सुुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की सिफारिश पर जस्टिस मुरलीधर का तबादला किया गया और तय प्रक्रिया का पालन किया गया। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि इस ट्रांसफर के लिए जस्टिस मुरलीधर की सहमति भी ली गई थी और उसके बाद ही यह नोटिफिकेशन जारी हुई।

PunjabKesari

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का संभालेंगे कार्यभार 

कानून मंत्री ने कहा कि सुप्रीट कोर्ट द्वारा जस्टिस मुरलीधर के तबादले की अनुशंसा (Recommendation) 12 फरवरी को की गई थी लेकिन नोटिफिकेशन दो हफ्ते बाद जारी किया गया है और इस पूरी प्रक्रिया में खुद जस्टिस मुरलीधर की सहमति शामिल थी। विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने चीफ जस्टिस से विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया। अधिसूचना में हालांकि, यह जिक्र नहीं किया गया है कि न्यायमूर्ति मुरलीधर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपना कार्यभार कब संभालेंगे। 12 फरवरी को जब उनके तबादले की सिफारिश की गई थी तब दिल्ली हाईकोर्ट की बार असोसिएशन ने पिछले हफ्ते तबादले की निंदा की थी और सुप्रीम कोर्ट से फैसला वापिस लेने की अपील भी की थी।

PunjabKesari

जस्टिस मुरलीधर ने भाजपा नेताओं को लगाई थी फटकार

बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली हिंसा पर हुई सुनवाई में भाजपा नेता कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, अभय वर्मा और प्रवेश वर्मा के बयानों की वीडियो दिखाई गई थी जिसके बाद न्यायमूर्ति मुरलीधर ने पुलिस को फटकार लगाई थी और पूछा था कि भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की। इसके बाद शाम को जब जस्टिस  मुरलीधर के तबादले की नोटिफिकेशन जारी हुई तो विपक्ष ने केंद्र सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि सच बोलने वालों का मुंह बंद किया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है, फिलहाल राजधानी में माहौल शांत है। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!