गुजरात विस चुनाव के बाद कर्नाटक में होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, सीएम बसवराज बोम्मई ने दिए संकेत

Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Nov, 2022 04:04 PM

karnataka cm hints at cabinet expansion after gujarat elections

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को संकेत दिया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद उनके मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है।

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को संकेत दिया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद उनके मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है। गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी। बोम्मई ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ मंत्रिमंडल विस्तार.. मैंने इस बारे में पहले भी बात की है....हमारा नेतृत्व अभी गुजरात चुनाव में व्यस्त है, चुनाव होने के बाद वह मुझे (चर्चा के लिए) बुलाएंगे।''

मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा था कि वह जल्द ही नई दिल्ली की यात्रा करेंगे और इस संबंध में चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले नए चेहरों के लिए जगह बनाने को लेकर बोम्मई पर पिछले कुछ समय से विस्तार और मंत्रिमंडल में फेरबदल करने का दबाव है। ऐसी अटकले हैं कि छह रिक्त पदों को भरने या कुछ को बाहर करने और इतने ही नए चेहरों को शामिल कर मंत्रिमडल में फेरबदल तथा उसका विस्तार किया जा सकता है। 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!