सरकारी कर्मचारी काम के दौरान नहीं पहन सकेंगे Ripped Jeans और Sleeveless कपड़े, इस राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 02:44 PM

karnataka introduces dress code for government employees

कर्नाटक सरकार ने सरकारी कार्यालयों में अनुशासन और गरिमा बनाए रखने के लिए सभी कर्मचारियों के लिए एक ड्रेस कोड लागू कर दिया है। Department of Personnel and Administrative Reforms द्वारा जारी आधिकारिक सर्कुलर के अनुसार अब सरकारी कर्मचारी कार्यालय में...

नेशनल डेस्क: कर्नाटक सरकार ने सरकारी कार्यालयों में अनुशासन और गरिमा बनाए रखने के लिए सभी कर्मचारियों के लिए एक ड्रेस कोड लागू कर दिया है। Department of Personnel and Administrative Reforms द्वारा जारी आधिकारिक सर्कुलर के अनुसार अब सरकारी कर्मचारी कार्यालय में Ripped Jeans और बिना आस्तीन यानि की Sleeveless कपड़े नहीं पहन सकेंगे।

PunjabKesari

तत्तकाल प्रभाव से लागू हुआ आदेश

सरकार का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इस नियम का उल्लघंन करने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह सर्कुलर सभी विभाग प्रमुखों, जिला कलेक्टरों और जिला पंचायतों के सीईओ को भेज दिया गया है। सरकार ने साफ किया है कि कार्यालयों में शालीनता बनाए रखना अनिवार्य है और जनता की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है। नए नियमों के तहत कर्मचारियों को न केवल अपनी ड्रेस बल्कि अपनी उपस्थिति को लेकर भी कुछ कड़े मानकों का पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें- BMW Bikes Price Hike: 1 जनवरी से 6% तक महंगी होंगी BMW की ये बाइक्स, जानें क्या होंगी नई संभावित कीमतें

शिकायत के बाद लिया ये फैसला

DPAR के अनुसार कई सामाजिक संगठनों और आम जनता ने शिकायत की थी कि कुछ कर्मचारी बेहद अनौपचारिक और अमर्यादित कपड़ों में ड्यूटी कर रहे हैं, जिससे सरकारी कार्यालय की गरिमा प्रभावित हो रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक राज्य सरकारी कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.एस. शताक्षरी ने फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का पहनावा ऐसा होना चाहिए जिससे दूसरों को शर्मिंदगी न हो और ऑफिस में कार्य-संस्कृति बनी रहे।

इसके अलावा सरकार ने कर्मचारियों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए मूवमेंट रजिस्टर के उपयोग पर भी जोर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कई कर्मचारी बिना जानकारी के कार्यस्थल से गायब रहते हैं, जिसे अब गंभीरता से ट्रैक किया जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!