Edited By Anu Malhotra,Updated: 20 Dec, 2025 03:58 PM

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन सिर्फ अपने परिवार की वजह से ही नहीं, बल्कि पढ़ाई के मामले में भी चर्चा में रहती हैं। आराध्या देश के सबसे महंगे और प्रेस्टिजियस स्कूलों में से एक में पढ़ती हैं। बीते गुरुवार को उनके स्कूल का...
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन सिर्फ अपने परिवार की वजह से ही नहीं, बल्कि पढ़ाई के मामले में भी चर्चा में रहती हैं। आराध्या देश के सबसे महंगे और प्रेस्टिजियस स्कूलों में से एक में पढ़ती हैं। बीते गुरुवार को उनके स्कूल का Annual Day Function हुआ, जिसमें आराध्या की परफॉर्मेंस देखने के लिए अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ अमिताभ बच्चन भी पहुंचे। इस खास मौके की झलकियां सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
आराध्या मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं, जो देश के सबसे महंगे और प्रेस्टिजियस स्कूलों में गिना जाता है। इस स्कूल में कई बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे भी पढ़ते हैं, जैसे शाहरुख खान के बेटे अबराम और शाहिद कपूर व करीना कपूर के बच्चे।
स्कूल की फीस कितनी है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्कूल की फीस लाखों में होती है।
-
LKG से 7वीं क्लास: सालाना लगभग ₹1,70,000
-
8वीं से 10वीं क्लास: सालाना लगभग ₹4,48,000
-
11वीं से 12वीं क्लास: सालाना लगभग ₹9,65,000
स्कूल की खासियत
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को खास बनाने वाला इसका अंतरराष्ट्रीय और भारतीय सिलेबस है। स्कूल ICSE, IGCSE और IB Diploma Programme (IBDP) से संबद्ध है, जो छात्रों को दुनिया भर की टॉप यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन पाने में मदद करता है।
इसके अलावा, स्कूल केवल अकादमिक पर ध्यान नहीं देता। यहां बच्चों की क्रिएटिविटी, क्रिटिकल थिंकिंग, कम्यूनिकेशन और टीम वर्क स्किल्स को भी बराबर महत्व दिया जाता है। स्कूल होलीस्टिक डेवलपमेंट पर जोर देता है, यानी बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास होता है। साथ ही स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम्स, लीडरशिप और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट के अवसर भी मिलते हैं।