पहली बार मां बनने पर मिलेंगे हजारों रुपए... सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Edited By Updated: 08 Dec, 2025 07:37 PM

the government gives thousands of rupees to first time mothers

देश में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और मातृत्व के दौरान होने वाले खर्च को कम करने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक बेहद महत्वपूर्ण योजना है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY),...

नेशनल डेस्क: देश में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और मातृत्व के दौरान होने वाले खर्च को कम करने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक बेहद महत्वपूर्ण योजना है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY), जिसके जरिए लाखों महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पोषण, आराम और स्वास्थ्य जांच के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। आवेदन प्रक्रिया भी आसान है, इसलिए योग्य महिलाएं घर बैठे इस योजना का लाभ ले सकती हैं।

क्या है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना?

इस योजना के तहत सरकार पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को कुल 5000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है, जो तीन किस्तों में जारी की जाती है।

  • अगर किसी महिला की दूसरी संतान बेटी होती है, तो उसे अतिरिक्त 6000 रुपये मिलते हैं।
  • इस तरह एक पात्र महिला को कुल 11,000 रुपये तक का लाभ प्राप्त हो सकता है।

इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को समय पर टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, और डिलीवरी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे मां और बच्चे दोनों की सेहत बेहतर बनी रहे।

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ निम्नलिखित महिलाएं ले सकती हैं-

  • उम्र 19 साल या उससे अधिक हो।
  • पहली बार गर्भवती महिलाएं या पहले बच्चे के लिए आवेदन कर चुकी महिलाएं।
  • एससी, एसटी महिलाएं
  • दिव्यांग महिलाएं
  • बीपीएल कार्ड धारक
  • आयुष्मान भारत लाभार्थी
  • ई-श्रम कार्ड धारक
  • पीएम किसान सम्मान निधि की लाभार्थी
  • मनरेगा जॉब कार्ड धारक

किन्हें लाभ नहीं मिलेगा?: केंद्र या राज्य सरकार में नियमित नौकरी करने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता।

योजना में आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है- 

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: pmmvy.wcd.gov.in
  • मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफिकेशन करें।
  • अपना नाम, पता और अन्य विवरण भरें।
  • लॉगिन करके योजना का फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन गर्भावस्था के 270 दिनों के भीतर करना आवश्यक है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!