Kejriwal के भाजपा पर गंभीर आरोप, कहा- BJP ने उनके उम्मीदवारों को दिया 15 करोड़ का ऑफर

Edited By Updated: 07 Feb, 2025 10:16 AM

kejriwal s said bjp offered rs 15 crore to their candidates

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग के बाद अब मतगणना 8 फरवरी को होगी। इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि आप के 16...

नेशनल डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग के बाद अब मतगणना 8 फरवरी को होगी। इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि आप के 16 उम्मीदवारों को बीजेपी की ओर से मंत्री पद और पार्टी बदलने पर 15-15 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया है। भाजपा ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि 5 फरवरी को हुए चुनाव के बाद भाजपा ने उनके 16 उम्मीदवारों को 15 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ फोन किए और कहा कि अगर वे आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें मंत्री बना दिया जाएगा। केजरीवाल ने एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, "पिछले दो घंटों में हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन आए हैं कि अगर वे आप छोड़कर भाजपा में शामिल होते हैं तो उन्हें मंत्री बना दिया जाएगा और हर एक को 15 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।"

 

यह भी पढ़ें: Maharashtra: पिंपरी-चिंचवाड़ में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, 3 दुकानें जलकर खाक

 

केजरीवाल ने यह भी सवाल उठाया कि यदि भाजपा को 55 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं जैसा कि कुछ एग्जिट पोल में दिखाया गया है तो फिर उन्हें उम्मीदवारों को क्यों जोड़ने की कोशिश करनी पड़ रही है। उन्होंने इसे फर्जी सर्वेक्षणों का हिस्सा बताते हुए कहा, "यह केवल कुछ उम्मीदवारों पर दबाव डालने के लिए किया जा रहा है लेकिन हमारा एक भी उम्मीदवार नहीं टूटेगा।"

दिल्ली के मंत्री और सुल्तानपुर माजरा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने भी इस आरोप को दोहराया। उन्होंने कहा कि उन्हें भी भाजपा से पाला बदलने का प्रस्ताव मिला था। मुकेश ने एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, "मुझे फोन आया था कि अगर मैं आप छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाऊं तो मुझे मंत्री बना दिया जाएगा और 15 करोड़ रुपये मिलेंगे। लेकिन मैं इस सम्मान को हमेशा याद रखूंगा और मरते दम तक अपनी पार्टी नहीं छोड़ूंगा।"

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी ने बुलाई बैठक, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

 

इससे पहले आप नेता संजय सिंह ने भी भाजपा पर ऐसे ही आरोप लगाए थे और कहा था कि भाजपा ने पहले ही चुनावी हार स्वीकार कर ली है।

भाजपा ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह आप की "हताशा" का परिणाम है क्योंकि उन्हें चुनावी हार नजर आ रही है। दिल्ली भाजपा के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "संजय सिंह को अपने आरोप वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए अन्यथा उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।"

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: घर में घुसकर पत्नी के साथ 2 लोगों ने बनाए शारिरिक संबंध, पति को बनाया बंधक, दरिंदगी के बाद बनाया अश्लील वीडियो

 

वहीं सचदेवा ने यह भी याद दिलाया कि केजरीवाल पहले ही मानहानि के मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव हुआ और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा की जीत की संभावना जताई गई है लेकिन एग्जिट पोल अक्सर गलत भी साबित होते हैं इसलिए नतीजे आने तक कुछ निश्चित नहीं कहा जा सकता।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!