Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Dec, 2025 03:35 PM

देश में सर्दी का असर अब साफ तौर पर दिखने लगा है। कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, कहीं बर्फबारी, तो कहीं लगातार बारिश और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है। मौसम के इस बदले मिजाज का सीधा असर स्कूली बच्चों पर पड़ा है, जिन्हें ठंड और खराब मौसम में...
नई दिल्ली: देश में सर्दी का असर अब साफ तौर पर दिखने लगा है। घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है ऐसे में मौसम के इस बदले मिजाज का सीधा असर स्कूली बच्चों पर पड़ा है, जिन्हें ठंड और खराब मौसम में स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच राहत भरी खबर सामने आई है—17 दिसंबर को कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
किन-किन राज्यों में स्कूल रहेंगे बंद?
17 दिसंबर को अलग-अलग कारणों से कई राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे।
-
तेलंगाना में VRO भर्ती परीक्षा के चलते कई स्कूलों में अवकाश रहेगा।
-
जम्मू-कश्मीर में भी 17 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा, विंटर जोन में आने वाले सभी स्कूल पूरे दिसंबर महीने के लिए बंद रहेंगे।
-
केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए प्रभावित जिलों में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
बच्चों के लिए राहत
स्कूलों में छुट्टी की घोषणा होते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं। ठंड, बारिश और कोहरे के बीच स्कूल न जाने की खबर से बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
अभिभावक और शिक्षक भी खुश
स्कूल बंद रहने से न सिर्फ बच्चों को राहत मिली है, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी यह सुकून भरी खबर है। खराब मौसम में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता कम हुई है और शिक्षकों को भी कुछ समय का आराम मिला है।