J&K: नौशेरा में LoC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, सेना का एक जवान शहीद, एक घायल

Edited By rajesh kumar,Updated: 18 Jan, 2024 01:38 PM

landmine explosion near loc in nowshera one army soldier martyred

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया है जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया है जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। सुरंग में विस्फोट उस समय हुआ जब सेना के जवान नियंत्रण रेखा के पास गश्‍त लगा रहे थे। 
PunjabKesari
एक जवान हुआ शहीद
भारतीय सेना के पीआरओ ने एक बयान में कहा, ''18 जनवरी को सुबह लगभग 10ः30 बजे नौशेरा में एलओसी के पास लैंड माइन विस्फोट की घटना हुई, जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए। दोनों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके उधमपुर कमांड हाॅस्पिटल लाया गया। यहां डाॅक्टरों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।'' 
PunjabKesari
इससे पहले कुपवाड़ा जिले के चौकीबल इलाके में सेना ने बुधवार को उस समय एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया जब उसने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया। सेना ने कहा कि आईईडी श्रीनगर-चौकीबल राजमार्ग पर चौकीबल के पास बरामद किया गया। सेना ने कहा, ‘‘भारतीय सेना कश्मीर को आतंकवाद मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।'' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!