उपराज्यपाल ने लॉन्च की 'नई जम्मू और कश्मीर स्टार्ट-अप नीति - 2024-27'

Edited By Radhika,Updated: 04 Mar, 2024 12:25 PM

lieutenant governor launches  new jammu and kashmir start up policy  2024 27

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अविन्या स्टार्टअप शिखर सम्मेलन में 'नई जम्मू और कश्मीर स्टार्ट-अप नीति- 2024-27' लॉन्च की। उन्होंने कहा कि नीति का लक्ष्य रुपये स्थापित करना है।

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अविन्या स्टार्टअप शिखर सम्मेलन में 'नई जम्मू और कश्मीर स्टार्ट-अप नीति- 2024-27' लॉन्च की। उन्होंने कहा कि नीति का लक्ष्य रुपये स्थापित करना है। शुरूआत में यह फंड विकास, प्रारंभिक चरण की वित्तीय सहायता के लिए महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेगा और यह व्यवहार्य व्यवसाय मॉडल के विकास को प्रोत्साहित करेगा।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि नई नीति पेटेंट-संबंधित सहायता, मान्यता प्राप्त स्टार्टअप को मेंटरशिप के लिए वित्तीय सहायता, डीपीआईआईटी पंजीकरण की सुविधा और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले स्टार्ट-अप को अतिरिक्त आवश्यकता-आधारित सहायता प्रदान करेगी। इस अवसर पर उद्यमियों और innovators को भी संबोधित किया। उन्होंने जम्मू कश्मीर में विभिन्न क्षेत्रों में चुनौतियों और विकास के अवसरों के बारे में भी बात की।

उपराज्यपाल ने कहा कि अतिरिक्त सहायता और संसाधन प्रदान करने के लिए विभिन्न संस्थानों और संगठनों के साथ स्थापित 16 साझेदारियों और समझौता ज्ञापनों (एमओयू) के साथ सहयोग से पारिस्थितिकी तंत्र को लाभ होता है।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!