महाराष्ट्र: तीसरी बार मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस, पीएम मोदी समेत 40 हजार से अधिक लोग बने गबाह

Edited By Updated: 05 Dec, 2024 07:27 PM

maharashtra devendra fadnavis became chief minister for the third time

महाराष्ट्र में डबल इंजन सरकार के मुख्यमंत्री बने देवेंन्द्र फणडवीस के ऐतिहासिक शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रीयों तथा एनडीए शासित प्रदेशो के मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री उपस्थित थे।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में डबल इंजन सरकार के मुख्यमंत्री बने देवेंन्द्र फणडवीस के ऐतिहासिक शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रीयों तथा एनडीए शासित प्रदेशो के मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री उपस्थित थे। इसके अलावा कला, क्रिडा, उद्योग जगत की हस्तियां उपस्थित थी। महाराष्ट्र में डबल की सरकार को पूर्ण बहुमत दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिती से भाजपा कार्यकर्ता में जोश की लहर उफान मार रही थी। योगी आदित्यनाथ के बटोगे तो कटोगे बयान के नारों शपथ स्थल गूंज रहा था। 

मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित ऐतिहासिक समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने देवेंद्र फणडवीस को मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस तरह राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार का गठन का कार्य पूरा हो गया।
PunjabKesari
सफल समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार को शुभकामनाएं दी और राज्य के उज्जवल भविष्य की कीमना की। इस ऐतिहासिक समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री उपस्थित थे। इसकेअलावा बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान के मुख्यमंत्री शामिल थे। 
PunjabKesari
उद्योगजगत के मुकेश अंबानी सहित कई उद्योगपती उपस्थित थे। क्रीडा जगत से सचिन तेंडुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंडुलकर सहित उपस्थित रहे। फिल्मी जगत से अभिनेता सलमान खान और रणबीर कपूर, संजय दत्त, आदि अभिनेत उपस्थित रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!