Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Dec, 2025 12:19 PM
इंग्लैंड और वेल्स के स्विमिंग पूल (Swimming Pools) और मनोरंजन केंद्रों (Leisure Centers) में मिक्स्ड (साझा) चेंजिंग रूम (Mixed Changing Rooms) अब महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन गए हैं। एक चौंकाने वाली नई रिपोर्ट ने खुलासा किया...
इंटरनेशनल डेस्क। इंग्लैंड और वेल्स के स्विमिंग पूल (Swimming Pools) और मनोरंजन केंद्रों (Leisure Centers) में मिक्स्ड (साझा) चेंजिंग रूम (Mixed Changing Rooms) अब महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन गए हैं। एक चौंकाने वाली नई रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि इन साझा स्थानों पर यौन अपराधों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। महिला अधिकार संगठन "विमेंस राइट्स नेटवर्क" (WRN) द्वारा पुलिस के आंकड़ों के आधार पर जारी की गई इस रिपोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
आंकड़ों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ साल 2023 में इंग्लैंड और वेल्स के स्विमिंग पूल और जिम के चेंजिंग रूम से जुड़े 161 से अधिक यौन अपराध दर्ज किए गए। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इनमें से अधिकांश मामले मिक्स्ड चेंजिंग रूम में हुए।
यौन हमले (Sexual Assaults): 80 मामले
बलात्कार (Rape Cases): 16 मामले
ताक-झांक/वॉयरिज्म (Voyeurism): 65 मामले
कुल यौन अपराध: 161 से अधिक
रिपोर्ट स्पष्ट करती है कि ऐसे मिक्स्ड चेंजिंग रूम यौन अपराधियों के लिए "स्वर्ग" (Heaven) साबित हो रहे हैं क्योंकि यहाँ आसानी से निगरानी और ताक-झांक की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Cancer Early Sign: पैरों में दिखे ये संकेत तो हो जाएं सावधान! हो सकती है शुरुआती कैंसर का बड़ा संकेत
सुविधा की कमी: अलग चेंजिंग रूम न होना बड़ा कारण
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि देश के लगभग एक-तिहाई (One-Third) मनोरंजन केंद्रों में लड़कियों और महिलाओं के लिए अलग से कपड़े बदलने या नहाने की जगह है ही नहीं। ज्यादातर जगहों पर पुरुष और महिलाएं या लड़के और लड़कियां एक ही "चेंजिंग विलेज" (खुले क्यूबिकल वाला साझा स्थान) या मिक्स्ड चेंजिंग रूम इस्तेमाल करते हैं। यह स्थिति महिलाओं की निजता और सुरक्षा को सीधे तौर पर खतरे में डालती है।
ओलंपिक चैंपियन ने उठाई आवाज़
ब्रिटिश ओलंपिक तैराक शेरोन डेविस (Sharon Davies) ने इस गंभीर मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की है। 63 वर्षीय डेविस ने कहा, "लड़कियां और महिलाएं अपने स्थानीय स्विमिंग पूल में भी अब सुरक्षित नहीं हैं। मिक्स्ड चेंजिंग रूम यौन अपराधियों को खुला न्योता दे रहे हैं।" उन्होंने स्थानीय प्रशासन से तुरंत अलग-अलग चेंजिंग रूम बनाने की मांग की है।
दिल दहला देने वाला उत्पीड़न का मामला
रिपोर्ट में अप्रैल 2024 में हल शहर के एक स्विमिंग पूल के शॉवर में हुई एक किशोरी के साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटना का भी जिक्र है। पीड़िता ने कोर्ट में बताया कि इस घटना के बाद वह इतने सदमे में है कि क्लोरीन की गंध आते ही उसे पैनिक अटैक आने लगते हैं। यह दिखाता है कि इन अपराधों का शिकार लोगों पर कितना गहरा और स्थायी मानसिक प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा पुलिस ने प्रस्तावित कई नए स्विमिंग पूल के डिजाइन पर भी आपत्ति जताई है जहां ताक-झांक (वॉयरिज्म) आसानी से संभव है।
यह भी पढ़ें: Changing Room में छिपकर हजारों लड़कियों के नहाते और कपड़े बदलते हुए बनाए अश्लील Video, फिर संबंध बनाने को...
6,000 लड़कियों की जासूसी करने वाले दोषी
रिपोर्ट के अनुसार 2024 में ही एडम डेनिस और रॉबर्ट मॉर्गन नामक दो अपराधियों को सजा सुनाई गई। इन्होंने स्विमिंग पूल के चेंजिंग रूम में छिपकर कम से कम 6,000 लड़कियों और युवतियों के नहाते और कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाए थे।
आगे क्या? समाधान और सरकारी रुख
स्कॉटलैंड में एक नर्स, सैंडी पेगी को सिर्फ इसलिए निलंबित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने पुरुष डॉक्टर के सामने चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने से मना कर दिया था। बाद में कोर्ट ने नर्स के पक्ष में फैसला सुनाया और अस्पताल को उत्पीड़न का दोषी पाया। यह घटना कार्यस्थल पर भी गोपनीयता के महत्व को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें: UPI यूज़र्स सावधान! पेमेंट करते वक्त न करें ये बड़ी गलतियां! वरना खाली हो जाएगा आपका पूरा Account
'स्पोर्ट इंग्लैंड' (Sport England) नामक संस्था ने माना है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा एक गंभीर समस्या है और पीड़ितों को हर संभव मदद मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि उनके नए दिशानिर्देशों में अलग-अलग पुरुष और महिला चेंजिंग रूम बनाने की साफ सलाह दी गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक हर सार्वजनिक स्थान पर पूरी तरह बंद और अलग-अलग चेंजिंग रूम नहीं बनाए जाते, तब तक हमारी बेटियों और बहनों के लिए यह खतरा बना रहेगा। यह मुद्दा सार्वजनिक सुरक्षा और महिलाओं की निजता के अधिकार पर तत्काल ध्यान देने की मांग करता है।