Edited By Mansa Devi,Updated: 27 Sep, 2025 06:39 PM

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए धनराशि वितरित कर रही है और वह यह सुनिश्चित करना चाहती है कि दिवाली से पहले राहत राशि सभी किसानों तक पहुंच जाए। महाराष्ट्र में 20 सितंबर से जारी भारी...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए धनराशि वितरित कर रही है और वह यह सुनिश्चित करना चाहती है कि दिवाली से पहले राहत राशि सभी किसानों तक पहुंच जाए। महाराष्ट्र में 20 सितंबर से जारी भारी बारिश और उसके कारण उफनाई नदियों के चलते राज्य के कई हिस्सों, खासकर मराठवाड़ा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। सरकार के मुताबिक, वर्षा जनित हादसों में कम से कम नौ लोगों की जान गई है, जबकि बाढ़ के कारण 30,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं।
पुणे में संवाददाताओं से बातचीत में शिंदे ने कहा, “हमने खेतों का दौरा किया है और स्थिति का जायजा लिया है। हमारी सरकार किसानों के साथ दृढ़ता से खड़ी है। हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें मदद के लिए एक पत्र सौंपा है। जब भी कोई संकट आया है, केंद्र ने हमेशा सहयोग दिया है।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें महाराष्ट्र में भारी बारिश से उपजी स्थिति से अवगत कराया है।
शिंदे ने कहा, “मकानों के पुनर्निर्माण और मवेशियों, फसलों एवं जानमाल के नुकसान के लिए धनराशि दी जा रही है। सरकार का मानना है कि दिवाली से पहले किसानों के हाथों में पैसा पहुंच जाना चाहिए।” विपक्षी दलों के राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सहायता को बहुत कम बताए जाने पर शिंदे ने कहा कि ऐसे आलोचकों को राजनीति करने के बजाय “लोगों के आंसू पोंछने और उनकी स्थिति देखने के लिए खेतों में जाना चाहिए।”