Mahindra Thar Roxx के ग्राहकों के लिए बुरी खबर! कंपनी ने बढ़ाए SUV के दाम

Edited By Updated: 16 Jan, 2025 06:29 PM

mahindra increased the price of thar roxx

Mahindra Thar Roxx के ग्राहकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कीमत बढ़ोतरी के पीछे का कारण महंगाई और बढ़ती इनपुट लागत को बताया जा रहा है। थार रॉक्स के प्राइज़ में बढ़ोतरी 0.48 प्रतिशत से 2.86 प्रतिशत के...

ऑटो डेस्क: Mahindra Thar Roxx के ग्राहकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कीमत बढ़ोतरी के पीछे का कारण महंगाई और बढ़ती इनपुट लागत को बताया जा रहा है। थार रॉक्स के प्राइज़ में बढ़ोतरी 0.48 प्रतिशत से 2.86 प्रतिशत के बीच है। डिटेल में जानते हैं कीमत वृद्धि के बारे में

PunjabKesari

इतने रुपए महंगी हुई एसयूवी-

महिंद्रा थार के पेट्रोल वर्जन में बदलाव सिर्फ टॉप मॉडल AX7 L AT में किए गए हैं। इस मॉडल की कीमत में 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 20.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसका मतलब है कि कीमत में 2.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बाकी पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें वैसी की वैसी बनी हुई हैं। इसलिए, इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

PunjabKesari

इन वेरिएंट्स के प्राइज़ में कोई बदलाव नहीं-

महिंद्रा थार के डीजल वर्जन के बेस मॉडल MX1 MT की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, कुछ वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ी हैं। उदाहरण के लिए, MX5 MT 4x4 वेरिएंट अब 19.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में बिक रहा है, जो 30,000 रुपये या 1.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इसी तरह, AX5 L AT 4x4 की कीमत 10,000 रुपये बढ़कर अब 21.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!